UNSC की सदस्‍यता को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान, बोले -स्थाई सीट पाने के करीब है भारत

UNSC की सदस्‍यता को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान, बोले -स्थाई सीट पाने के करीब है भारत

India Close To Getting Permanent Seat In UNSC: दिल्ली में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर 26/11, बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया। बुधवार को उन्होंने कहा, मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले पर हमारी प्रतिक्रिया देखें और उरी और बालाकोट पर हमारी प्रतिक्रिया देखें। विदेश मंत्री ने कहा कि उरी और बालाकोट का मकसद यह साबित करना था कि नहीं, जिंदगी ऐसे नहीं चलेगी और आतंकवाद की कीमत चुकानी पड़ेगी।

डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि मुंबई में 26/11 पर हमारी प्रतिक्रिया और उरी-बालाकोट पर हमारी प्रतिक्रिया देखें। मुझे लगता है आपको सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। क्योंकि, आप जानते हैं, आज सशस्त्र बल वही हैं, नौकरशाही वही है, खुफिया जानकारी वही है। उन्होंने कहा कि उरी और बालाकोट का मकसद ये था कि आतंकी ये न सोचें कि वो भारत से भागकर सुरक्षित रहेंगे। उन्हें बताना था कि वह न तो नियंत्रण रेखा के पार और न ही अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार सुरक्षित हैं।

UNSC में स्थाई सीट के लिए भारत का दावा

इस दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सीट के लिए भारत की दावेदारी की बात आती है तो उन्हें लगता है कि चीजें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के कई चेहरे और भाव होंगे और यूएनएससी उनमें से एक होगी।

जयशंकर ने कहा कि लोगों की पसंद है कि भारतीय कार चौथे गियर पर चले, पांचवें गियर पर चले या रिवर्स गियर पर चले। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत और नरेंद्र मोदी सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान स्थिति को कैसे संभाला। उन्होंने कहा कि उस समय के प्रधानमंत्री, उस समय की सरकार ने चुनौती के प्रति गंभीर, संयमित रुख अपनाया।

विदेश नीति नहीं बदलती

उन्होंने कहा कि एक बात है जो लोग अक्सर उनसे कहते हैं, सरकारें बदलती हैं लेकिन विदेश नीति नहीं बदलती। उन्होंने कहा कि सभी विदेश मंत्रियों को यह बात सुननी होगी। यह ऐसा है जैसे हम गिनती नहीं करते। हम इसे ऑटो-पायलट पर कर रहे हैं और मैं लोगों को बताता हूं। यह वास्तव में सच नहीं है।

Leave a comment