यूट्यूब की तरह ही स्क्रॉल करते हुए देख पाएंगे ट्विटर पर वीडियो, एलन मस्क ने दो नए फीचर का किया ऐलान

यूट्यूब की तरह ही स्क्रॉल करते हुए देख पाएंगे ट्विटर पर वीडियो, एलन मस्क ने दो नए फीचर का किया ऐलान

Twitter New Feature: ट्विटरआए दिन अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ बदलाव कर ही रहा है।अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार नए-नए फीचर भी जोड़ रहा है। इस महीने की शुरुआत में, ट्विटर ने एन्क्रिप्टेड डीएम को शेयर करने का नया ऑप्शन जोड़ा था। अभी हाल ही में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर दो घंटे तक के वीडियो भेजने की क्षमता जोड़ी है। अब खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म में दो नए फीचर जोड़ने की योजना बना रही है। ट्विटर पर आने वाले समय में यूट्यूब की तरह ही स्क्रॉल करते हुए भी वीडियो देख पाएंगे।ट्विटर के सीइओएलॉन मस्कने खुलासा किया है कि प्लेटफॉर्म को जल्द ही दो नई सुविधाएं मिलेंगी जो वीडियो देखना आसान बना देंगी।दरअसल,ट्विटर जल्द ही पिक्चर-इन-पिक्चर मोड फीचर ले कर आ रहा है।

अगले हफ्ते आएगा फीचर

पिक्चर-इन-पिक्चर मोड के बारे में एलन मस्क ने तब बताया, जब एक यूजर ने उनसे कहा कि कृपया 15सेकंड का फॉरवर्ड और बैकवर्ड करने का सीक बटन दे दें। एलन मस्क ने उसी के जवाब मेंकहा "अगले हफ्ते आ रहा है, तस्वीर में तस्वीर के साथ, ताकि आप स्क्रॉल करते हुए देख सकें।" इसका मतलब है कि 15सेकंड का फॉरवर्ड और बैकवर्ड करने का सीक फीचर अगले हफ्ते तक ट्विटर पर आ जाएगा। इसके साथ ही, वीडियो देखते हुए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड भी मिलेगा।

क्या है पिक्चर-इन-पिक्चर मोड

सीधे शब्दों में कहें तो, ये नई सुविधाएं यूजर्स को ट्विटर पर अपनी टाइमलाइन के माध्यम से स्क्रॉल करते हुए वीडियो देखने में सक्षम बनाती हैं। जहां तक उपलब्धता की बात है तो मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि ये दोनों फीचर अगले हफ्ते ट्विटर यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं अभी हाल ही में, कंपनी ने ट्विटर ब्लू ग्राहकों के लिए दो घंटे लंबे वीडियो या 8GB तक के वीडियो शेयर करने की क्षमता पेश की थी।

 

Leave a comment