अब HD Quality में शेयर कर पाएंगे पिक्चर, Whatsapp अपने यूजर्स के लिए लाया दमदार फीचर

अब HD Quality में शेयर कर पाएंगे पिक्चर, Whatsapp अपने यूजर्स के लिए लाया दमदार फीचर

Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐपअपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता ही रहता है।अब व्हाट्सऐप एक और बेहतरीन फीचर ले कर आ रहा है। जिसके तहत आप हाई क्वालिटी फोटो भी शेयर कर सकेंगे। व्हाट्सऐप यूजर्स को हमेशा ये शिकायत रहती थी कि फोटो शेयरिंग के दौरान फोटो की क्वालिटी कम हो जाती है उन्ही शिकायत को दूर करते हुए व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को हाई क्वालिटी फोटो शेयरिंग की इजाजत दे रहा है , जिसमें फोटो की ऑरिजिनल डाइमेंशंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इन यूजर्स के लिए हो रहा रोलआउट

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स की डीटेल देने वाली वेबसाइट WABetainfo ने HD Photos फीचर के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, Testflight से लेटेस्ट iOS 23.11.0.76Update और Google Play Store से एंड्रॉयज 2.23.12.13 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा डाउनलोड करने वाले बीटा यूजर्स के लिए ये फीचर रोलआउट हो रहा है। यूजर्स को इसमें एक ऐसा ऑप्शन मिलेगा, जिससे की वो अच्छी क्वालिटी की फोटोज सेंड कर सकेंगे।

लगा होगा स्पेशल टैग

हाई क्वालिटी फोटो शेयरिंग फीचर एक्टिवेट होगा, जब यूजर बड़ी साइज वाली फोटो को सलेक्ट करेगा। डिफॉल्ट सेटिंग्स Standard quality पर ही रहेगा। जब यूजर को हाई क्वालिटी फोटो शेयर करनी होगी तो उसे हर बार HD option मैनुअली ही सलेक्ट करना होग। जब फोटो को हाई क्वालिटी ऑप्शन के साथ सेंट किया जाएगा तो इस पर स्पेशल टैग लगा होगा। इससे फोटो पाने वाले के लिए यह समझना आसान होगा कि यह फोटो क्वालिटी वाली है।

EDIT फीचर हुआ था रोलआउट

बताते चलें हाल ही में वॉट्सऐप ने सभी यूजर्स के लिए EDIT फीचर को रोलआउट करना शुरू किया था। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स वॉट्सएप पर भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा, जहां राइट में Edit का ऑप्शन नजर आ जाएगा। ध्यान रहे, मैसेज भेजने के 15 मिनट बाद ऑटोमैटिक Edit button का फीचर गायब हो जाएगा।

Leave a comment