अब दोस्तों के साथ नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर करने के लिए देने होंगे अतिरिक्त पैसे, जानें क्या है नया नियम

अब दोस्तों के साथ नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर करने के लिए देने होंगे अतिरिक्त पैसे, जानें क्या है नया नियम

Netflix Password Sharing Crackdown: दुनियाभर में मशहूर ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब आपको अपने दोस्तों को नेटफ्लिक्स का अपना पासवर्ड शेयर के लिए अलग से पैसे चुकाने होंगे। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि एक नेटफ्लिक्स अकाउंट को एक परिवार द्वारा ही उपयोग किया जा सकेगा।नेटफ्लिक्स ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा, आज से, हम यह ईमेल उन सदस्यों को भेजेंगे, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने घर के बाहर नेटफ्लिक्स शेयर कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि नेटफ्लिक्स अकाउंट एक घर के इस्तेमाल के लिए होता है।कंपनी ने बताया कि, उस घर में रहने वाला हर कोई नेटफ्लिक्स का उपयोग कहीं भी कर सकता है और नई सुविधाओं का लाभ उठा सकता है जैसे प्रोफाइल ट्रांसफर करना, एक्सेस और डिवाइस मैनेज करना। जो लोग 4000 स्ट्रीमिंग के साथ नेटफ्लिक्स प्रीमियम पैकेज के लिए भुगतान करते हैं, उनके पास दो अतिरिक्त सदस्यों को जोड़ने का विकल्प होता है, लेकिन प्रत्येक के लिए अब 7.99 खर्च डॉलर होंगेयानी भारतीय रूपयों की बात करें तो 660 रूपये खर्च करने होंगे। यूके में नेटफ्लिक्स प्रत्येक अतिरिक्त सदस्य के लिए ग्राहकों से हर महीने 4.99 पाउंड चार्ज करेगायानी 512 रूपये।

बड़ी संख्या में यूजर्स होंगे प्रभावित

कंपनी के इस निर्णय से बड़ी संख्या में वे यूजर्स प्रभावति होंगे, जो कि अपना  नेटफ्लिक्स अकाउंट का पासवर्ड अन्य यूजर्स के साथ साझा करते हैं। इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स ने कहा था कि दुनियाभर में मौजूद 10करोड़ से ज्यादा उसके यूजर्स अपने अकाउंट को शेयर करते हैं। इससे कंपनी की नई टीवी और फिल्म बनाने की क्षमता प्रभावित होती है।बता दें, नेटफ्लिक्स की ग्रोथ में पिछले साल कमी देखने को मिली थी। इसके पीछे की वजह कंपनी के यूजर्स का पासवर्ड शेयर करना था।

ये हैं मौजूदा प्लान

 नेटफ्लिक्स कोई एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं देता है, बल्कि इसमें आपको मंथली प्लान मिलते हैं। कीमत की बात करें तो इसके मोबाइल प्लान की कीमत 149 रुपये  और बेसिक मासिक योजना की कीमत 199 रुपये है। जबकि स्टैंडर्ड मासिक प्लान की कीमत 499 रुपये और प्रीमियम मासिक प्लान की कीमत आपको 649 रुपये पड़ेगी।

 

Leave a comment