खाने की रेसिपी से लेकर दोस्तों के गिफ्ट तक, अपने यूजर्स की हर संभव मदद करेगा Snapchat

खाने की रेसिपी से लेकर दोस्तों के गिफ्ट  तक,  अपने यूजर्स की  हर संभव मदद करेगा Snapchat

Snapchat Chatbot: सोशल मीडिया का जाना माना ऐप Snapchatअपने यूजर्स के लिए ऐप में अलग अलग तरह के फीचर्स लाता ही रहता है। अब इस ऐप ने भारत में 200 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इस खुशी में Snapchat ने अपने यूजर्स के शानदार फीचर लेकर आया है। अब Snapchat अपने यूजर्स को खाने की रेसिपी से लेकर दोस्तों के गिफ्ट के सुझाव तक हर तरीके से मदद करेगा। दरअसल, Snapchat ने My AI चैटबॉट लॉन्च किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस चैटबॉट को फरवरी में ग्लोबली रिलीज किया जा चुका है। और अब अलग-अलग देशों में स्नैपचैट के यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट हो रहा है। इसी कड़ी में अब भारत का नाम भी जुड़ गया है।मालूम हो कि कंपनी की ओर से यह फीचर एक एक्सपेरिमेंटल एआई पावर्ड चैटबॉट है, जिसे खास कर स्नैपचैट के यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है।

ये है My AI चैटबॉट की खूबी

वहीं अगर इसकी खुबियों की बात करें तो स्नैपचैट माय एआई चैटबॉट ओपनएआई के पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी की खूबियों से लैस है। यह हजारों बिटमोजी वेरिएशन के साथ आता है।यही नहीं हर यूजर की पसंद के हिसाब से यूजर को कस्टमाइजेशन के भी ऑप्शन देता है। ऐप यूजर्स AIके लिए खुद कस्टम बिटमोजी को डिजाइन कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर My AI को स्नैप भेजने और चैट रिप्लाई पाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारत को लेकर कंपनी की राय

साथ ही Snap ने कहा है कि भारत में Snapchat कम्युनिटी तेजी से बढ़ रही है। इसलिए हम अपनी टीम को बढ़ाने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं। कंपनी ने आगे यह भी कहा कि हमने भारतीय यूजर्स को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए अलग-अलग रोल के लिए हायरिंग भी शुरू की है। स्नैपचैट भारत में लोकल ई-कॉमर्स ईकोसिस्टम तैयार करना चाहता है। कंपनी ने इसके लिए और अपने AR एनेबल्ड ऐप के लिए भारतीय कारोबारियों के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी से देश के लोगों को बहुत फायदा होगा।

Leave a comment