अपनी प्राइवेसी को लेकर है काफी POSSESSIVE, तो WHATSAPP पर करें ये सेटिंग नहीं दिखेंगे ONLINE

अपनी प्राइवेसी को लेकर है काफी POSSESSIVE, तो WHATSAPP पर करें ये सेटिंग नहीं दिखेंगे ONLINE

Whatsapp Online Status: WhatsApp सबसे बेहतर मैसेजिंग में से एक है। वहीं कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लेकर आती है। हाल ही में ऐप पर कुछ नए फीचर रोलआउट हुआ है। हालांकि कुछ फीचर ऐप में ऐसे है जिसके बारे में कुछ लोगों को पता नहीं है और हम आपको उनमें से एक फीचर के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप किसी व्यक्ति को ऑनलाइन नहीं दिखेंगे।

दरअसल कुछ लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सचेत रहते है और कंपनी भी अपनी यूजर्स की प्राइवेसी का काफी ध्यान रखती है जिसके तहत एक फीचर है जिसे ऑन करने पर आप ऐप पर ऑनलाइन होंगे लेकिन किसी को ऑनलाइन सॉय नहीं होगा।

बता दें कि प्राइवेसी से जुड़े इस लेटेस्ट फीचर की मदद से आप अपने WhatsApp Online Status को छिपा सकते हैं। हालांकि कुछ स्टेप फॉलो करने के आप भी ये सेटिंग ऑन कर सकते हैं।

फॉलो करे ये स्टेप

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp ओपन करना होगा।
  • अब आपको सेटिंग पर जाना होगा।
  •  यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से आपको Privacy पर क्लिक करना होगा।
  • यहां सबसे पहला ऑप्शन ही आपको Last Seen and Online का मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन ओपन होंगे।
  •  एक तो आपके लास्ट सीन की होगी और दूसरे ऑनलाइन स्टेटस से जुड़ी।
  • अब बात करते हैं Online Status की, तो यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे।
  • एक Everyone का यानी हर कोई देख सकता है कि आप ऑनलाइन हैं या नहीं।
  •  दूसरा है Same As Last Seen यानी जो ऑप्शन आपने लास्ट सीन के चुना है, वहीं आपके Online Status पर भी लागू हो जाएगा।
  • लास्ट सीन में आपको चार ऑप्शन मिलते हैं।
  •  यहां से आप Everyone, My Contacts, My Contacts Expect... और Nobody चुन सकते हैं।

Leave a comment