YOUTUBE NEW RULE: अब 500 SUBSCRIBERS पर कमाए पैसा, छोटे क्रिएटर्स के लिए कंपनी ने बदले ये नियम

YOUTUBE NEW RULE:  अब 500 SUBSCRIBERS पर कमाए पैसा, छोटे क्रिएटर्स के लिए कंपनी ने बदले ये नियम

YouTube New Rule: यूट्यूब से अब पैसा कमाया और भी आसान हो गया है। बता दें कि यूट्यूब ने अपने पैसा कमाने वाली पॉलिशी में कुछ बदलाव किया है जिसका छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को काफी फायदा होने वाला है। कंपनी ने बताया कि अब यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (वाईपीपी) के लिए योग्यता आवश्यकताओं को कम कर रही है और छोटे क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन के और तरीके खोल रही है, जिसमें पेड चैट, टिपिंग, चैनल मेम्बरशिप और शॉपिंग सुविधाएँ शामिल हैं।

नई पात्रता नीति

  • यूट्यूब की नई पात्रता नीति के तहत, क्रिएटर्स के 500 सब्सक्राइबर तक पहुंचने के बाद वाईपीपी क्रिएटर्स के लिए खुल जाएगा।
  • अभी 1000 सब्सक्राइबर होना जरूरी था। यानी अब संख्या आधी कर दी गई है।
  • क्रिएटर्स को 4,000 के बजाय 3,000 घंटे या मूल 10 मिलियन की तुलना में 3 मिलियन शॉर्ट व्यू की आवश्यकता होगी।
  • शुरुआत में ये आसान पात्रता नियम अमेरिका, यूके, कनाडा, ताइवान और दक्षिण कोरिया में लागू किये जायेंगे। बाद में इनका विस्तार किया जाएगा।

पहले करना था ये काम

  • पहले 1,000 सब्सक्राइबर और 1 साल में 4,000 घंटे वॉच टाइम या 90 दिनों के भीतर 1 करोड़ शॉर्ट्स व्यू वाले क्रिएटर्स ही YPP में शामिल हो पाते थे।
  • नई एलिजिबिलिटी को पूरा करने वाले क्रिएटर्स YPP के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन देशों में लागू हो रही है नई पॉलिसी

यूट्यूब अभी अपने इस नए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा,ताइवान और दक्षिण कोरिया में लागू कर रही है।कंपनी बाद में इसे अन्य देशों में रोल आउट करेगी, जहां YPP उपलब्ध है।अमेरिका में तो यूट्यूब अपने शॉपिंग एफिलिएट पायलट प्रोग्राम का भी विस्तार कर रही है। इसके तहत पहले से ही YPP का हिस्सा और 20,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स भी अब अपने वीडियो और शॉर्ट्स में प्रोडक्ट्स को टैग कर और कमीशन पा सकेंगे।

Leave a comment