इंस्टाग्राम लेकर आया दिलचस्प फीचर, इसके जरिए अपने इमोशन्स को और बेहतरीन तरीके के कर सकेंगे बयां

इंस्टाग्राम लेकर आया दिलचस्प फीचर, इसके जरिए अपने इमोशन्स को और बेहतरीन तरीके के कर सकेंगे बयां

Instagram GIF Feature: इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म जिसका इस्तेमाल आजकल यूवा से लेकर बूढ़े तक हर कोई कर रहा है। कई लोगों की बिना इंस्टाग्राम के सुबह नहीं होती। और इंस्टाग्राम भी आए दिन अपने यूजर्स के लिए अपडेट लाया करता है। इसी बीच इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफार्म पर एक नया फीचर जोड़ा है जो आपका अनुभव और बेहतर कर सकता है।यह नया फीचर जीआईएफ से जुड़ा है।

दरअसल, कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए पोस्ट पर कमेंट करने और रील्स बनाने में जीआईएफ सुविधा जोड़ी है। यानी अब यूजर किसी पोस्ट पर कमेंट करने के लिए जीआईएफ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ रील्स बनाते हुए भी अब जीआईएफ का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने जीआईएफ की सुविधा कुछ यूजर्स के लिए पहले ही रोलआउट कर दी थी, लेकिन अब इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट किया गया है।

गौरतलब है कि इंस्टाग्रामने हाल ही में ‘Multiple Links in Bio’ फीचर रोलआउट किया था। इससे पहले इंस्टाग्राम यूजर अपनी प्रोफाइल के बायो में केवल 1 ही लिंक को पोस्ट कर पाते थे। वहीं, लेटेस्ट अपडेट के बाद बायो में एक-साथ 5 लिंक को पोस्ट किए जा सकते हैं। बता दें, इंस्टाग्राम पर बिजनेस चलाने वाले यूजर्स व इंफ्लुएंसर्स के लिए यह बायो फीचर काफी काम का साबित का हो रहा है। बायो के जरिए वह अपने अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स व जरूरी लिंक्स को इंस्टाग्राम पर प्रमोट कर पाते हैं। अब-तक वह केवल 1 ही लिंक बायो में शेयर कर पाते थे, लेकिन अब वह एक-साथ 5 लिंक्स शेयर कर सकते हैं।

 

Leave a comment