Twitter को 'भारत में बंद करने की धमकी पर' सरकार का 'जैक डोर्सी'पर पलटवार

Twitter को 'भारत में बंद करने की धमकी पर' सरकार का 'जैक डोर्सी'पर पलटवार

Twitter News: ट्विटरएक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके चलते आपको हर पल की जानकारी मिल सकती है। इसके साथ ही अब ट्विटर के पूर्व CEOजैक डोर्सी ने सरकार के खिलाफ एक बड़ा आरोप लगाया है। जैक डोर्सी का कहना है कि भारत में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के समय सरकार की आलोचना करने वाले कई ट्विटर अकाउंट को सरकार ने ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे। डोर्सी ने यह भी बताया की सरकार की तरफ से उन पर दबाव भी बनाया गया था और ट्विटर को भारत में बंद करने की धमकी भी दी गई।

इन आरोपों पर सरकार ने पलटवार करते हुए कहा की यह सब आरोप झूठे हैं ऐसा कुछ नहीं कहा गया है ना किसी के साथ ऐसा हुआ है। सराकर ने कभी ऐसी कोई बात नहीं कही वह हमेशा अपने नियमों और आपकी सुरक्षा के लिए कार्य करती है। आपको पता होना चाहिए की जब कभी किसी देश में ऐसा माहोल होता है तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई प्रकार की अफवाहें फैलती हैं।

सरकार का जैक डोर्सी पर पलटवार

केंद्र सरकार के ITराज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर जैक डोर्सी के सभी  आरोपों को झूठ और बेबुनियाद बताया। चंद्रशेखर ने लिखा कि 'यह ट्विटर के इतिहास के उस धुंधले दौर को साफ करने की कोशिश है, जब ट्विटर डोर्सी के कार्यकाल में लगातार भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा था। साल 2020 से लेकर 2022 तक ट्विटर ने भारतीय कानूनों के मुताबिक काम नहीं किया और जून 2022 से भारतीय कानूनों का पालन शुरू किया। किसी को भी जेल नहीं हुई और ना ही ट्विटर को बंद किया गया। डोर्सी के कार्यकाल के दौरान ट्विटर को भारत की संप्रभुता और भारतीय कानूनों को स्वीकार करने में समस्या थी।'

Leave a comment