JN.1 Symptoms: कोरोना का नया वैरिएंट बढ़ा रहा टेंशन, ठीक होने के बाद भी नजर आ रहे लक्षण, जानें इसके Symptoms

JN.1 Symptoms: कोरोना का नया वैरिएंट बढ़ा रहा टेंशन, ठीक होने के बाद भी नजर आ रहे लक्षण, जानें इसके Symptoms

Covid in India: कोरोना के नए सब-वैरिएंट ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। रोजाना 600 के पार नए मामले सामने आ रहे है। जिसके चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन और राज्य की सरकारों ने इसको लेकर गाइडलाइनस् जारी की हुई है। लेकिन इन सबके बीच में सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस सब-वैरिएंट के लक्षण क्या है?वहीं क्या इसके लक्षणों में कोई बदलाव हुआ है? चलिए आपको इन सभी सवालों के जवाब देते है।

क्या बदल रहे है JN.1के लक्षण

दरअसल भारत में सर्दी के साथ-साथ कोरोना ने भी पैर पसराने शुरू कर दिए है। रोजाना नए मामले सामने आ रहे है जिससे सरकार और लोगों को भयभीत कर रहे है। लेकिन इन सबके बीच में WHOने इससे ज्यादा चिंता करने की बात कही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को कोरोना के 656नए मामले सामने आए थे,  जिसके बाद देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4,054हो गई है। इनमें से सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए हैं।

रोजाना सब-वैरिएंट के बढ़ रहे मामले

नए सब-वैरिएंट जेएन.1के मामले बढ़ने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और इंफ्लूएंजा जैसी बीमारियों पर खास निगरानी रखने की सलाह दी है। दिल्ली में भी रोजाना 400-500 लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की मानें तो उनका कहना है कि 'अभी जेएन.1सब-वैरिएंट धीरे फैल रहा है लेकिन इस संक्रमण के कारण हॉस्पिटल में एडमिट  धीरे-धीरे प्रभावी हो रहा है।

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व मुख्य का कहना है कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे पास यह बताने के लिए अभी पर्याप्त डेटा नहीं है कि यह नया सब-वैरिएंट जेएन.1अधिक गंभीर है या नहीं। अब बात करते है इसके लक्षणों की।

जेएन.1सब-वैरिएंट के लक्षण

•             बहती नाक

•             खांसी

•             सिरदर्द

•             कमजोरी या थकान

•             मांसपेशियों में दर्द

•             गले में खराश

•             नींद न आने की समस्या

•             एंग्जाइटी

कोविड से रिकवरी होने के बाद लक्षण

•             थकान

•             ब्रेन फॉग

•             चक्कर आना

•             पेट संबंधी समस्याएं

•             घबराहट

•             संबंध बनाने की इच्छा ना होना

•             गंध या स्वाद में कमी

•             अधिक प्यास

•             पुरानी खांसी

•             छाती में दर्द

•             असामान्य हरकतें

Leave a comment