अब आईफोन यूजर्स कर सकेंगे ChatGPT के ऐप का इस्तेमाल, जल्द एंड्रॉइड यूजर्स को भी मिलेगा तोहफा

अब आईफोन यूजर्स कर सकेंगे ChatGPT के ऐप का इस्तेमाल, जल्द एंड्रॉइड यूजर्स को भी मिलेगा तोहफा

Chat GPT App: OpenAI से विकसित लोकप्रिय AIचैटबॉट ChatGPTजबसे आया तभी से टेक्नोलॉजी के दुनिया में अलग ही क्रांति आ गई है। अब ChatGPTके iOSयूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, डेवलपर के अनुसार, चैटबॉट के लिए आधिकारिक मोबाइल ऐप iOS पर डाउनलोड किया जा सकता है और यूजर्स को अपने चैट हिस्ट्री को डिवाइस में सिंक कर सकते है। ये ऐप वॉयस इनपुट को भी सपोर्ट करेगा, जिससे स्मार्टफोन पर इसका इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा। जिन कस्टमर्स ने चैटजीपीटी प्लस की सदस्यता ली है, वे OpenAI के एडवांस GPT-4 लार्ज लैंग्वेज मॉडल तक एक्सेस कर सकेंगें। यह फ्री वर्जन की तुलना में अप-टू-डेट और तेज परिणाम देता है।OpenAI ने बीते दिन iOS डिवाइस के लिए ChatGPT ऐप लॉन्च करने की घोषणा की।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ऐप को सबसे पहले US में रोल आउट किया जाएगा। आने वाले हफ्तों में इसका विस्तार अन्य देशों में भी होगा। चैटबॉट निर्माता ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि एंड्रॉइड डिवाइस के लिए चैटजीपीटी जल्द ही उपलब्ध होगा। इसके जारी होने के कुछ ही घंटे बाद ही iOS का चैटजीपीटी ऐप यूएस में ऐप स्टोर पर प्रोडक्शन लिस्ट के टॉप में शामिल हो गया है।

ऐप स्टोर लिस्टिंग के मुताबिक ऐप केवल आईफोन के लिए उपलब्ध है और इसके लिए आईओएस 16.1 या उसके बाद के वर्जन की जरूरत है। इस ऐप में चैटजीपीटी  प्लस की मासिक सदस्यता के लिए 19.99 डॉलर (लगभग 1,700 रुपये) की वैकल्पिक इन-ऐप खरीदारी भी शामिल है। बता दें कि अभी ये ऐप भारत सहित अन्य क्षेत्रों में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है। पिछले नवंबर में इसे टेस्टिंग के लिए जनता के सामने पेश किया गया था, जिसके महीनों बाद iOS डिवाइस के लिए चैटजीपीटी को पेश किया गया।

Leave a comment