Maharashtra: नदी में बच्चों का रेस्क्यू करने निकली SDRF की नाव पलटी, 3 जवानों की डूबने से मौत

Maharashtra: नदी में बच्चों का रेस्क्यू करने निकली SDRF की नाव पलटी, 3 जवानों की डूबने से मौत

Maharashtra: महाराष्ट्र के अहमदनगर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां नदी में दो डूबे बच्चों की तलाश के लिए गए एसडीआरएफ के जवानों की नाव तेज बहाव के कारण डूब गई। जिसमें तीन जवान शहीद हो गए है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल, दो बच्चों के डूबने की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था। जिसके बाद ये हादसा हुआ।  

बता दें कि तलाश करने के दौरान एक बच्चे का शव भी मिला और दूसरे का शव नहीं मिला था। ऐसे में एसडीआरएफ टीम ने 23 मई की सुबह छह बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस पूरी घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो बच्चे और ती जवान शामिल है। दो जवानों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बांध का पानी बना मौत का कारण

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नदी में गांव के दो बच्चे डूब गए थे, एसडीआरएफ के जवानों ने प्रवरा नदी में डूबे दोनों लोगों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी के बहाव में पानी की गति काफी तेज हो गई। पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण नाव गति संभाल नहीं पाई और पानी के तेज धार में डूब गई। इस हादसे में तीन जवानों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि तीनों जवानों का शव मिल गया है। इस नाव में एसडीआरएफ के 4 जवान और एक स्थानीय नागरिक सवार था। यह घटना अकोले तालुका के सुगांव गांव के पास हुई है।  

प्रशासन को दिए गए ये निर्देश

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को लापता लोगों के जल्द खोजने के दिशा निर्देश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार हिंगे ने बताया कि नदी में लापता लोगों के खोजने का प्रयास चल रहा है। जल्द ही उन्हें भी खोज लिया जाएगा।

Leave a comment