ZIM VS PAK ODI: पाकिस्तान के खतरनाक गेंदबाज ने बल्लेबाजी क्रम को किया तहस-नहस, मात्र 145 रनों पर सीमट गया जिम्बाब्वे

ZIM VS PAK ODI:  पाकिस्तान के खतरनाक गेंदबाज ने बल्लेबाजी क्रम को किया तहस-नहस, मात्र 145 रनों पर सीमट गया जिम्बाब्वे

ZIM VS PAK Second ODI: पाकिस्तान औऱ ऑस्ट्रेलिया बीच दूसरा वनडे मैच हरारे में खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन, फैसला गलत साबित हुआ। क्योंकि पाकिस्तान के एक गेंदबाज के सामने जिम्बाब्वे के दिग्गजों ने सरेंडर कर दिया। बता दें कि पाकिस्तान के जादुई स्पिनर ने अपनी गेंदबाजी के दम जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया। ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि अबरार अहमद हैं।

अबरार अहमद ने अपने 8 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर चार विकेट चटकाए। जिसमें दो मेडन ओवर भी शामिल है। अबरार अहमद ने जोयरोल्ड गुम्वी, ब्रायन बेन्नेट, ब्रैडेंन मावुटा और रिचर्ड नागरवा को अपना शिकार बनाया। उनके स्पिन होती गेंद के आगे इन चारों बल्लेबाज का कोई जवाब नहीं था। 

जिम्बाब्वे का स्कोरकार्ड                              

जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की बात करें तो, जोयरोल्ड गुम्वी और मारुमानी ने क्रमशः 5 रन और 4 रन बनाए। इसके अलावा डिऑन मायर्स ने 33 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान क्रेग ईरवीन ने 18, सीन वीलियम्स ने 31, सिकंदर राजा ने 17 रन बनाए। निचलेक्रम के बल्लेबाजों में ब्रायन बेन्नेट ने 14 रन, ब्रैडेंन मावुटा ने 3 रन बना पवेलियन लौट गए। वहीं, रिचर्ड नागरवा 2 रन बनाकर अबरार अहमद की गेंद पर आउट हो गए। अंत में गेंदबाजों को भी बल्लेबाजी करने की नौबत आ गई। जिसके बाद रिचर्ड नारगवा ने 11 और ट्रेवर गावांडु ने 1 रन बनाए।                                     

पाकिस्तान ने जीता मैच  

146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा पाकिस्तान आसानी से इस मैच को जीत लिया। पाकिस्तान ने मात्र 18.2 ओवर में इस मैच को जीत सीरीज 1-1 से बराबर पर ला दी है। बता दें कि पाकिस्तान ने बगैर कोई विकेट खोए इस मैच को जीत लिया। जिसमें सलामी बल्लेबाज सैम अयुब ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 113 रन बनाए। वहीं, अबदुल्लाह शफीक ने 32 रन बनाए।  

Leave a comment