Zakir Khan ने Kapil Sharma को किया रिप्लेस! टीवी पर धमाल मचाएंगे स्टैडअप कॉमेडियन

Zakir Khan ने Kapil Sharma को किया रिप्लेस! टीवी पर धमाल मचाएंगे स्टैडअप कॉमेडियन

Zakir Khan Show: टीवी के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा का शो ओटीटी पर शिफ्ट हो गया है। तो अब वहीं ओटीटी के कॉमेडी किंग जाकिर खान जल्द टीवी पर नजर आएंगे। दरअसल, सोनी टीवी पर जाकिर खान का नया कॉमेडी शो आ रहा है जिसका नाम ‘आपका अपना जाकिर’है।

हाल ही में सोनी टीवी ने जाकिर के इस शो का नया प्रोमो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया था। जिसमें जाकिर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि न तो वो गरीबी हटाएंगे, न ही नौकरी दिलाएंगे, न मुफ़्त का राशन देंगे, न फ्री का लम्बा चौड़ा भाषण देंगे, लेकिन यहां खुशियों की गारंटी होगी और मनोरंजन का वादा। सब का दिल जीत लेंगे फ्रॉम बच्चा टू दादा।

लंबे समय से चैनल को था इंतजार

टीवी9 के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जाकिर खान का ये शो कपिल शर्मा के टाइमस्लॉट पर आएगा। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि फिलहाल सोनी टीवी के दरवाजे कपिल शर्मा के लिए बंद हो गए हैं। कपिल शर्मा के शो के ऑफ एयर होने के बाद लंबे समय से सोनी टीवी को एक अच्छे कॉमेडी शो की तलाश थी जो अब सोनी टीवी को मिल गया है। फैंस को लग रहा था कि नेटफ्लिक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद फिर से कपिल शर्मा की सोनी टीवी पर वापसी होगी लेकिन अब सोनी टीवी पर कपिल शर्मा की डगर मुश्किल लग रही है।

जल्द शुरू होंगे 2 और नए शो  

जाकिर खान के इस शो के साथ सोनी टीवी पर दो और नए शो आ रहे हैं। जिसमें से एक मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति है तो वहीं दूसरा शो टेरेंस लुईस और गीता कपूर का ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ भी अपने चौथे संस्करण के साथ टीवी पर अपनी वापसी के लिए तैयार है। इस शो में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी नजर आएंगीं वो सोनाली बेंद्रे की जगह लेने वाली हैं।

Leave a comment