BJP MLA : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सदर बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ हाथापाई हो गई है। बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने दर्जनों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बीजेपी विधायक के साथ मारपीट की। इसके बाद अवधेश सिंह के साथ मौजूद अन्य लोग भी विधायक पर हमले कर दिए। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग शांत कराया। यह घटना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गई है। इसको लेकर विधायक योगेश वर्मा ने बयान भी दिया है।
लखीमपुर से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि अर्बन कॉपरेटिव बैंक का मतदान है। भाजपा कार्यकर्ता पर्चा लेने आए थे। इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई पहले व्यापार मंडल के नेता राजू अग्रवाल से मारपीट की गई फिर उनका पर्चा फाड़ दिया गया। सूचना पाकर जब मैं उनको देखने के लिए आया तो वकील अवधेश सिंह ने मेरे ऊपर हमला कर दिया।
भाजपा विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
सदर विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि अवधेश सिंह मेरे गिरेबान पर हाथ डाला है, इसका उनको बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वकील अवधेश सिंह ने जिंदगी भर दलाली की है, उसके अलावा कुछ नहीं किया है। मेरे साथ घटना होने के बाद प्रशासन चौंकन्न हो गया। ये कैसा निष्पक्ष मतदान हो रहा है। अवधेश और उसके लोगों द्वारा भाजपा वर्कर के साथ अन्य उम्मीदवारों के भी पर्चे फाड़े गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और विधायक योगेश वर्मा के बीच पहले बहस हुई थी। अवधेश सिंह ने कहा कि विधायक के समर्थकों पर मतदाता सूची फाड़ने का आरोप लगाया था। जिससे हालत और बिगड़ गई। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मामला ने तूल पकड़ लिया। इसी बीच पुलिसकर्मियों के सामने ही अवधेश सिंह ने विधायक पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद अर्बन कॉपरेटिव बैंक के सामने जमकर हंगामा हुआ और माहौल गर्मा गया।
Leave a comment