अगर अप्रैल के महीने में आपकी शादी है, तो जान ले क्या है दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइन

अगर अप्रैल के महीने में आपकी शादी है, तो जान ले क्या है दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइन

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचा रखा है. कोरोना सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली में असर डाला है. वहीं दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद कुछ राजधानी में कुछ और पाबंदियो भी लगा दी है. दिल्ली सरकार ने सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, धार्मिक सभाओं आदि पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ दी दिल्ली में 21 अप्रैल से शादियों को सीजन की शुरूआत हो होने वाली है. वही कोरोना को देखते हुए दिल्ली शादी समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी.

दिल्ली सरकार के मुताबिक ने दाह संस्कार में  सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते है. इसके साथ ही दिल्ली में शादी समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. दिल्ली सरकार ने अब महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को राजधानी में प्रवेश लेने के लिए 72 घंटे तक पुरानी आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. वहीं महाराष्ट्र में बिना कोरोना की रिपोर्ट नहीं लाने के बाद लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा.दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पहले ही नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद कर दिया है.

बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,897 नए मरीज सामने आए है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की वजह 39 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. दिल्ली में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 7,14,423 हो गए है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 28,773 हो गई है.

Leave a comment