आज पेश होगा योगी सरकार का चौथा बजट

आज पेश होगा योगी सरकार का चौथा बजट

उत्‍तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज विधानसभा में योगी सरकार का चौथा बजट पेश करेंगे।

बजट 5.12लाख करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष का बजट 4.79 लाख करोड़ का था, जो अनुपूरक के साथ बढ़कर 4.97 हजार करोड़ रुपये पार कर गया है।

उत्तर प्रदेश के बजट में सभी धर्मों की परित्यक्त महिलाओं के लिए पेंशन की व्यवस्था किए जाने की तैयारी है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि का प्रावधान किया है।

सूत्रों के अनुसार, तीन तलाक पीड़िताओं को 500 रुपये प्रति महीने यानी साल में 6000 रुपये देने की योजना तैयार की गई है।

योगी सरकार के चौथे बजट में युवाओं की नौकरी से लेकर स्वरोजगार संबंधी योजनाओं पर फोकस रहने की उम्मीद है।

वित्त वर्ष 2020-21के यूपी के बजट में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए इंटर्नशिप स्कीम का ऐलान होगा। छह महीने से साल भर तक 2,500 रुपये प्रतिमाह नकद और इसके बाद प्लेसमेंट दिलाने की योजना है।

राज्य सरकार इस बजट में महिलाओं की सुरक्षा को भी प्रमुखता से रखने की तैयारी में है। महिला सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं में इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 40 फीसदी अधिक धनराशि दिए जा सकते हैं।

Leave a comment