Yes Bank Crisis: यस बैंक के ग्राहकों को गुरुवार से निकासी में मिल सकती है छूट!

Yes Bank Crisis: यस बैंक के ग्राहकों को गुरुवार से निकासी में मिल सकती है छूट!

नई दिल्ली: सरकार ने निजी क्षेत्र के बड़े बैंक यस बैंक के पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है जिससे इस बैंक के ग्राहकों को अब निकासी में छूट मिल सकती है. दरअसल बीते सप्ताह भर पहले यस बैंक के ग्राहकों पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 50 हजार से अधिक रुपये की निकासी पर रोक लगा दी थी. इसी बीच ग्राहकों में अफरातफरी का माहौल भी रहा क्योंकि बैंक में भारी एनपीए की वजह से बैंक के डूबने की बात भी की जाने लगीं हालांकि एसबीआइ

की घोषणा के बाद कि वह बैंक के शेयर खरीदेगा और उसे संजीवनी प्रदान करेगा. बैंक के लिए नए निदेशक मंडल का गठन किया गया है जिसका मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार को बनाया गया है जो कि एसबीआई के पूर्व वित्त मुख्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक रहे हैं.

कई अहम पदों की नियुक्ति के बाद आरबीआई अपर निदेशकों को रूप में एक या अधिक व्यक्तियों की नियुक्तियों कर सकता है. पुनर्गठित बैंक यस बैंक की सभी पुरानी देनदारियों को पूरा करेगा. पुनर्गठित बैंक के पास रखी जमा राशियांे, देनदारी और देनदाताओं के अधिकार पूणर्तः अप्रभावित रहेंगे. इस बैंक के सभी कर्मचारियों को एक वर्ष तक पहले की तरह वेतन मिलता रहेगा. निकासी पर लगी रोक तीन कार्यदिवसों में हटा दी जाएगी और बैंक के लिए नियुक्त प्रशासक सात दिनों में कार्यालय खाली कर देंगे. पुनर्गठित बैंक की अधिकृत पूंजी 6200करोड़ होगी और इसके शेयर का मूल्य दो रुपए होगा. अधिकृत शेयर पूंजी 200करोड़ रुपए बनी रहेगी. पीएम मोदी की अध्यक्षता में कल हुई बैठक मे उक्त पुनर्गठन को मंजूरी दी गई थी.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण घोषणा कर चुकी हैं कि एसबीआई इसमें 49 फीसदी हिस्सेदारी लेगा और इसके निदेशक मंडल में दो सदस्य होंगे. पुनर्गठित बैंक अपने निवेश में से 26 फीसदी हिस्सेदारी का 3 साल तक विनिवेश नहीं कर सकता. यह लाॅकिंग अवधि है. अन्य निवेशकों के लिए यह सीमा 75फीसदी और 3साल है.   

Leave a comment