BS6 इंजन के साथ यामाहा R15 हुई लॉन्च

BS6 इंजन के साथ यामाहा R15 हुई लॉन्च

बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी पॉप्युलर बाइक यामाहा R15 V3 का BS6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। R15 V3 के BS6 मॉडल की कीमत 1.46 लाख रुपये है।

यह BS4 वेरियंट से 4,000 रुपये ज्यादा है। भारत में BS6 नॉर्म्स 1 अप्रैल से लागू होने जा रह हैं। लिहाजा ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने BS6 वीकल बाजार में उतार रहे हैं। यामाहा इससे पहले दो बाइक्स BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर चुकी है।

यामाहा इससे पहले अपनी FZ और FZS बाइक भारत में लॉन्च कर चुकी है। यानी R15 कंपनी की तीसरी बाइक है जिसे BS6 इंजन दिया गया है। डार्कनाइट कलर वाली यामाहा FZS-FI की कीमत 102,200 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है।

बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो इस शानदार बाइक में 155cc, SOHC, 4-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000rpm पर 19.3hp का पावर और 8,500rpm पर 15Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

Leave a comment