Xiaomi करेगी 108 MP कैमरे का स्मार्टफोन लॉन्च

Xiaomi करेगी 108 MP कैमरे का स्मार्टफोन लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने 108MP कैमरा सेंसर के स्मार्टफोन को बनाने में लगी हुई है।

कंपनी ने ये घोषणा की है कि सैमसंगके नए 108MP ISOCELL सेंसर का इस्तेमाल करने वाली कंपनी पेही मैन्युफेक्चरर बनेगी। इस सेंसर से ली गई पिक्चर का सबसे उच्चतम रिजोल्यूशन 12,032 x 9,024पिक्सल्स होगा। जाने-माने टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने भी एक ट्वीट के जरिये यह कन्फर्म किया है। Xiaomi के इस फोन में सैमसंग के सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा। वही उसके कैमरा को लेकर Xiaomi द्वारा और कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बता दे कि जल्द ही Xiaomi का 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन आने वाला है। बीजिंग में एक इवेंट मेंसनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने 64MP इमेजिंग टेक्नोलॉजी की पेशकश की है। कंपनी द्वारा जारी की गई एक प्रेस रिलीज के मुताबिकXiaomiएकऐसी पहली कंपनी हैजिसने आने वाली 64MP इमेजिंग टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया है। इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुएकंपनी ने कहा है कि Samsung के GW1 64MP सेंसर के साथ 64MP स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी सबसे पहले रेडमीके स्मार्टफोन में भारत में 2019की चौथी तिमाही में देखने को मिलेगी।

Leave a comment