Xiaomi ने लॉन्च किया 4 कैमरे वाला स्‍मार्टफोन

Xiaomi ने लॉन्च किया 4 कैमरे वाला स्‍मार्टफोन

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने इंडियन मार्केट में 4 कैमरा सेटअप वाले रेडमी नोट और 8 प्रो स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है।

शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने कहा कि साल 2014 में रेडमी नोट लॉन्च होने के बाद से रेडमी नोट सीरीज एक सच्चा डिसरपटर रहा है। हम गेमिंग के लिए बेंचमार्क सेट करने वाले रेडमी नोट 8 प्रो के लॉन्च को लेकर एक्साइटेड हैं। इसमें दुनिया का पहला 64 MP कैमरा सेंसर और हेलियो जी90टी चिपसेट है।

रेडमी नोट 8 प्रो तीन वेरिएंट में मिलेगा, 6 जीबी प्लस 64 जीबी, 6 जीबी प्लस 128 जीबी और 8 जीबी प्लस 128 जीबी। इसकी कीमत क्रमश: 14,999, 15,999 और 17,999 रुपये होगी। दोनों ही फोन बिक्री के लिए 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से एमआई डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और एमआई होम स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे।

रेडमी नोट 8 का बेस वेरिएंट 6 GB रैम और 64 GB रोम के साथ आया है। इसके दूसरे वेरिएंट में 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज है। दोनों वेरिएंट क्रमश: 9,999 रुपये और 12,999 रुपये में मिलेंगे

Leave a comment