WRESTLERS PROTEST: सरकार के आमंत्रण मिलने पर साक्षी मलिक का बयान, ‘हम सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव...’

WRESTLERS PROTEST: सरकार के आमंत्रण मिलने पर साक्षी मलिक का बयान, ‘हम सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव...’

Wrestlers protest: भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों के द्वारा प्रदर्शन जारी है। इस बीच सरकार पहलवानों से बातचीत करने के लिए तैयार हो गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि अनुराग ठाकुर ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों का विरोध करने वाले भारत के दिग्गज पहलवानों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। वहीं इस बातचीत पर साक्षी मलिक का बयान सामने आया है।

आमंरण मिलने पर साक्षी मलिक का बयान

अनुराग ठाकुर द्वारा विरोध करने वाले पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित करने पर साक्षी मलिक ने कहा कि "हम सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अपने वरिष्ठों और समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे। जब सभी अपनी सहमति देंगे कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम सहमत होंगे। ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात से सहमत होकर समाप्त कर देंगे।" हमारा विरोध। बैठक के लिए अभी तक कोई समय तय नहीं किया गया है।

बता दें कि अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर कहा कि सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है।’

Leave a comment