WRESTLERS PROTEST UPDATE: धरना प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बड़ा बयान, ‘इस मामले में राजनीतिक ज्यादा, बाकी चीजें कम हैं’

WRESTLERS PROTEST UPDATE: धरना प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बड़ा बयान, ‘इस मामले में राजनीतिक ज्यादा, बाकी चीजें कम हैं’

Union Minister VK Singh's reaction came to the fore: राजधानी के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। बता दें कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से दो बार मुलाकात कर ली है लेकिन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे है। सभी पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए है। इस बीच केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की प्रतिक्रिया आई सामने

दरअसल लगातार तीन दिन से चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन को लेकर दो बार खेल मंत्री के साथ बैठक होने के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया है। इस मामले में केंद्रीय से लेकर राज्य के मंत्री अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि यहां मामला राजनीतिक ज्यादा है, बाकी चीजें इसमें कम हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ये मामला राजनीतिक ज्यादा लगता है, इसमें बाकी चीजें कम हैं।

नरसिंह यादव ने बृजभूषण शरण को किया समर्थन

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले नरसिंह यादव का नाम शामिल हुआ है। नरसिंह यादव ने अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का खुलकर समर्थन किया और उनकी कार्यशैली की तारीफ की भी की। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए नरसिंह यादव ने कहा कि ये बड़ी साजिश है। एक समय जैसे मेरे साथ साजिश की गई थी, ठीक वैसी ही साजिश बृजभूषण के साथ की जा रही है।

Leave a comment