WRESTLER PROTEST: खेल मंत्री से मिले पहलवान, सरकार के समक्ष रखी ये 5 मांग

WRESTLER PROTEST: खेल मंत्री से मिले पहलवान, सरकार के समक्ष  रखी ये 5 मांग

WRESTLER PROTEST:  पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक मुलाकात के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंच गए हैं। WFI अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने सरकार के समक्ष अपनी 5 मांगे रखी हैं। जिसमें हर बार की तरह बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग भी शामिल है।

आपको बता दें कि, खेल मंत्री से पुहले पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बजरंग पुनिया से फोन पर बात की थी। जिसके बादखेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पहलवानों को बातचीत के लिए निमंत्रण भेजा था। लेकिन पहलवानों की ये कहना थी की हम छुपकर किसी भी प्रकार की कोई बैठक नहीं करेंगे। जिसके बाद खेल मंत्री द्वारा ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत करने के लिए बुलाया। इसके बाद बजरंग पूनिया और साक्षी मलिकखेल मंत्री से बातचीत के लिए तैयार हो गए।

पहलवानों की खेल मत्रीं के समक्ष रखी गई 5 मांग:

1. WFIप्रमुख एक महिला हो।

2. बृजभूषण शरण सिंह और उनके परिवार में से कोई भी WFI का हिस्सा नहीं होगा।

3. WFIका चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कराया जाए।

4. बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग (उस पर एचएम ने स्पष्ट किया है कि गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की जांच पर निर्भर करेगी।)

5. 28 अप्रैल को पहलवानों के खिलाफ की गईFIRको रद्द किया जाए।

Leave a comment