WWC 2022: सिर पर गहरी चोट लगने के बाद बजरंग पूनिया ने जीता ब्रांज मेडल

WWC 2022: सिर पर गहरी चोट लगने के बाद बजरंग पूनिया ने जीता ब्रांज मेडल

नई दिल्ली: ओलंपिक विजेता बजरंग पूनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में ब्रांज मेडल पर कब्जा कर लिया है। बता दें कि कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया घायल हो गए थे, लेकिन घायल की अवस्था में उन्होंने ब्रांज मेडल जीता है। पूनिया ने बाउट में प्यूर्टो रिको के सेबेस्टियन सी रिवेरा को हराकर पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में ब्रांज मेडल पर कब्जा किया।

आपको बता दें कि बजरंग पूनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में ब्रांज मेडल पर कब्जा कर लिया है। हालांकि कुश्ती के समय पूनिया के सिर पर काफी चोटे आई थी, लेकिन उन्होंने यह कुश्ती लड़ी और जीतकर ब्रांज मेडल पर कब्जा किया है। पूनिया ने रिवेरा को 11-9 से हराया है। वहीं पूनिया ने मैच की शुरुआती चरण में 0-6 से पिछड़ते हुए थे। लेकिन फिर उन्होंने 11 अंक हासिल करते हुए मैच में वापसी की और अपने प्रतिद्वंद्वी को केवल तीन और स्कोर करने दिया।

उन्होंने विक्ट्री बाय सुपीरियरिटी (वीएसयू) के आधार पर क्वार्टर फाइनल में यूएसए के जॉन माइकल डायकोमिहालिस से 10-0 से हारने के बाद पदक की दौड़ में वापसी की। बता दें कि 2013 में कांस्य के साथ पूनिया की चैंपियनशिप की दुनिया में यह पांच पदक है। उन्होंने 2018 चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था और इसके बाद 2019 में एक और ब्रांज पदक जीता। अब, उनके पास चार चैंपियनशिप पदक हैं।

Leave a comment