World No Tobacco Day : विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज, अभिषेक बच्चन ने रैप वीडियो शेयर कर लोगो को दिया मैसेज

World No Tobacco Day : विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज, अभिषेक बच्चन ने रैप वीडियो शेयर कर लोगो को दिया मैसेज

नई दिल्ली :आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है. वहीं आज के दिन लोगों को तंबाकू से दूर रखने के बहुत से निर्देश दिए जाते है.दुनियाभर में तम्बाकू को ना बोलने के लिए अलग-अलग तरह के मैसेज जनता को दिए जा रहे हैं. इसी बीच एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए एक रैप वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की मदद से वो लोगों को खुले में थूकने से मना कर रहे हैं.

आपको बता दें कि, आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है. और जैसा कि आप सबको पता है कि, कोरोना वायरस का संक्रमण किसी के मुंह पर या आसपास खांसने, छींकने और थूकने से हो सकता है. ऐसे में अपने आसपास सफाई रखना और खुले में ना थूकना ही सही है. अभिषेक बच्चन यही संदेश लोगों को दे रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये कूल रैप वीडियो एक बहुत अच्छा तरीका है लोगों को कोरोना से लड़ाई के लिए ओपन मैसेज देने का. एक बार रूककर सोचना, याद रखें. सोचिए कि आपकी इस हरकत का दूसरों पर क्या असर होगा.

वहीं इस समय कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में ही कोहराम मचा के रखा है.अभिषेक बच्चन कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. साथ ही वे सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी फोटोज को शेयर कर यादें ताजा करने में भी लगे हुए हैं. वहीं कोरोना ने पूरी दुनिया में ही कोहरान मचा के रखा है. साथ ही भारत कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

Leave a comment