'बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले चिंताजनक', तुलसी गबार्ड के इस बयान से भड़की यूनुस सरकार

'बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले चिंताजनक', तुलसी गबार्ड के इस बयान से भड़की यूनुस सरकार

Tulsi Gabbard on Bangladesh: अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड इस समय भारत के दौरे पर है। जहां वह 3 दिवसीय सम्मेलन 'रायसीना डायलॉग’ में हिस्सा लेंगी। लेकिन इस बीच, उन्होंने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए एक बड़ा बयान दिया है। जिससे बांग्लादेश सरकार भड़क गई। दरअसल, तुलसी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार और हिंसा पर चिंता जताई हैं।

तुलसी गबार्ड ने बांग्लादेश में धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि देश में हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों और अन्य धर्म के लोगो के साथ काफी समय से दुर्व्यवहार हो रहा हैं।

बांग्लादेश पर क्या बोली तुलसी गबार्ड? 

इस समय अमेरिका की खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड भारत के दौरे पर है। जहां उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई है। तुलसी गबार्ड का कहा कि बांग्लादेश में अक्सर हिंदुओं और दूसरे धर्मों के लोगों पर हमलें होते रहते हैं। भारत ने कई बार बांग्लादेश सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाया है। लेकिन इस मुद्दे को खत्म करने के कोई कदम नहीं उठाए गए।

तुलसी ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा अमेरिका के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश इस्लामी खलीफा के साथ शासन करने की विचारधारा में डूबा हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस्लामिक आतंकवाद को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस्लामिक आतंकवाद सिर्फ अमेरिका के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है।

तुलसी गबार्ड के बयान पर भड़की बांग्लादेश सरकार

तुलसी गबार्ड के इस बयान पर बांग्लादेश सरकार पूरी तरह से भड़की हुई है। सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि हम तुलसी गबार्ड की टिप्पणियों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। क्योंकि उनका बयान बांग्लादेश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है।

गोरतलब है कि तुलसी गबार्ड मुख्य रूप से खुफिया प्रमुखों की बैठक में हिस्सा लेने भारत आई हैं। जिसके बाद वह रायसीना डॉयलाग सम्मेलन में भी शामिल होंगी। बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ समय ही पूर्व सांसद और लेफ्टिनेंट कर्नल तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) के पद पर नियुक्त किया था।   

Leave a comment