आई लव इंडिया की गूंज से हिल जाएगा पाकिस्तान, फ्रांस के साथ भारत को मिला इन देशों का सपोर्ट

आई लव इंडिया की गूंज से हिल जाएगा पाकिस्तान, फ्रांस के साथ भारत को मिला इन देशों का सपोर्ट

France On Rafale Destroyed By Pakistan: हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों ने न केवल क्षेत्रीय समीकरण बदले, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भी खींचा। फ्रांस ने राफेल लड़ाकू विमानों को लेकर पाकिस्तान के दावों को खारिज करते हुए भारत के पक्ष में बयान दिया। जिसने इस्लामाबाद को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया।

फ्रांस ने राफेल पर पाकिस्तान का दावा खारिज

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तीन राफेल, एक मिग-29, एक सुखोई-30और एक इ UAV ड्रोन सहित पांच भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया। इन बयानों को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी दोहराया, लेकिन कोई सबूत पेश नहीं कर सकें।

जिसके बाद 12मई को फ्रांस ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया। इस मामले में फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा राफेल विमानों के नष्ट होने के दावे आधारहीन हैं। फ्रांस ने यह भी कहा कि वह भारत के आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में साथ खड़ा है।

कई देशों ने पाकिस्तान से झाड़ा पल्ला

बता दें, भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से कई देशों ने पाकिस्तान से पल्ला झाड़ लिया। एक तरफ, जहां इजरायल, रूस, ब्रिटेन और नीदरलैंड जैसे कई बड़े मुल्कों ने भारत का साथ दिया। तो वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका और चीन इस मामले में चुप रहना ही सही समझा। दोनों ही देशों ने खुलकर कुछ नहीं कहा। उनका बयान न तो पाकिस्तान के हक में था और न ही भारत के विरोध में।

इसी बीच, डच सांसद गीर्ट विलडर्स ने खुलकर भारत को सपोर्ट किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा 'आई लव इंडिया, 100 परसेंट कश्मीर भारत का है।' बता दें, "आई लव इंडिया" का नारा केवल एक भावना नहीं, बल्कि भारत के बढ़ते आत्मविश्वास का प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को रेखांकित किया, बल्कि सनातन दर्शन को भी वैश्विक मंच पर ले गया।

Leave a comment