BIHAR ELECTION: ‘विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के पास CM पद का उम्मीदवार नहीं है’

BIHAR ELECTION: ‘विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के पास CM पद का उम्मीदवार नहीं है’

पटना: बिहार में चुनावी संग्राम शुरू हो गया है. पहले चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां तबातोड़ रैलियां करने में लगी हुई है. इसी बीच बिहार के तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भापजा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन उनके पास एक भी मुख्यमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है. लेकिन फिर भी एक-दूसरे के बैसाखी बने हुए है. इस भाजपा को लग रहा है कि इस बार उनकी हार निश्चित है.

इससे पहले भी इस रैली में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सत्ता के लिए कभी भाजपा और आरआरएस से समझौता नहीं करेंगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी एक ऐसी पार्टी है जिसने आज तक सत्ता के लिए भाजपा और संघ के साथ हाथ नहीं मिलाया. अगर मैं अपने सम्मान को बेचकर मुझे मुख्यमंत्री बनना होता, तो मैं कब का मुख्यमंत्री बन जाता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन से नाता तोड़कर और फिर भाजपा से हाथ मिलाकर नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को मूर्ख बनाया है.

इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ बिल्कुल ठीक नहीं किया. चिराग पासवान को इस समय अपने पिता की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है लेकिन रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं और हम इससे दुखी हैं. नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ अन्याय किया है.

Leave a comment