World Cup 2023 Final :ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके बाद जहां भारतीय खिलाड़ी काफी निराश नजर आए वो वहीं ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ये मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया 6वीं बार ओडीआई में विश्व विजेता बन गई। ये ट्रॉफी ट्रेविस हेड और मार्नस लैबुशेन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। इसी बीच ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी मिचेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो ट्रॉफी पर पैर रखे नजर आ रहे हैं।
ये फोटो ऑस्ट्रलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसके बाद मिचेल मार्श की भारतीय फैंस काफी आलोचना कर रहे हैं। जहां एक तरफ कुछ फैंस ये कह रहे हैं कि तुम ट्रॉफी के योग्य नहीं हो। दूसरी तरफ कुछ ने मार्श की तुलना लियोनेल मेसी से की है।
लियोनेल मेसी से की तुलना
दरअसल, जब लियोनेल मेसी ने फीफा विश्व कप का खिताब जीता था तो उसके अगले दिन उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वो ट्रॉफी के साथ सोते नजर आए थे। फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा मिचेल मार्श को ट्रॉफी की इज्जत करनी चाहिए और ट्रॉफी पर पैर नहीं रखना चाहिए।
ट्रेविस हेड ने मोर्चा संभाला
भारत ने गेंदबाजी की शुरुआत अच्छी की और अहम तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया जिसके बाद ट्रेविस हेड क्रीज पर आए और ऑस्ट्रेलिया की टीम का मोर्चा संभाला और 120 गेंदों में 137 रन की मैच विनिंग पारी खेली। ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 15 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा मार्नस लैबुशेन ने भी अर्धशतक लगाया। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को दूसरी बार हराया है। वहीं इससे पहले कंगारू टीम ने मेन इन ब्लू को साल 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में मात दी थी।
Leave a comment