चलती ट्रेन को बलोच आर्मी ने कैसे किया हाईजैक? जानें कैसे रची गई पूरी साजिश

चलती ट्रेन को बलोच आर्मी ने कैसे किया हाईजैक? जानें कैसे रची गई पूरी साजिश

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान सरकार लगातार आतंकवाद पर नियंत्रण के दावे कर रही थी, लेकिन बलोचिस्तान में हालात कुछ और ही कहानी बयान कर रहे हैं। मंगलवार को बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सरकार को करारा झटका दिया। विद्रोहियों ने बलोचिस्तान के बोलन इलाके में जफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया।

BLA का दावा है कि ट्रेन में सवार 140पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बना लिया गया है, जिससे सरकार और सेना में हड़कंप मच गया है।

कैसे हाईजैक हुई ट्रेन?

जफर एक्सप्रेस, जो क्वेटा से पेशावर तक चलती है, मंगलवार को भी अपने तय समय पर निकली थी। लेकिन जब ट्रेन बोलन के पास सुरंग के नजदीक पहुंची, तो BLA लड़ाकों ने ट्रैक पर धमाका कर ट्रेन को रोक दिया।

जैसे ही ट्रेन रुकी, विद्रोहियों ने उस पर कब्जा कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में 20पाकिस्तानी जवान मारे गए, जबकि ट्रेन का ड्राइवर भी गोलीबारी में घायल हो गया। सैनिकों को कोई प्रतिक्रिया देने का मौका तक नहीं मिला।

पहले से थी सेना को जानकारी?

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फजलुर रहमान ने कुछ दिन पहले ही बलोचिस्तान में बड़े हमले की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि बलोच लोग अब पाकिस्तानी सेना की बात नहीं सुन रहे और जल्द ही खुलकर विद्रोह कर सकते हैं।

रहमान ने बलोचिस्तान के हालात बेकाबू होने की चेतावनी दी थी। अब यह घटना उनकी बातों को सही साबित करती दिख रही है।

खुफिया एजेंसियों की नाकामी

सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि 140सैनिक एक आम ट्रेन में बिना किसी सुरक्षा के सफर क्यों कर रहे थे? बलोचिस्तान में हिंसा और उग्रवाद पहले से ही बढ़ा हुआ है।ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में सैनिकों को बिना पर्याप्त सुरक्षा के भेजना पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की बड़ी असफलता मानी जा रही है।

यह घटना न केवल पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि बलोचिस्तान में विद्रोह अब एक बड़े संघर्ष में बदल रहा है।

Leave a comment