Works Management System Launch: हरियाणा में ‘वर्कस मैनेजमेन्ट सिस्टम' लॉन्च, अनिल विज बोले- यह क्रांतिकारी कदम

Works Management System Launch: हरियाणा में ‘वर्कस मैनेजमेन्ट सिस्टम' लॉन्च, अनिल विज बोले- यह क्रांतिकारी कदम

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने वर्कस मैनेजमेंट सिस्टम को लॉन्च किया है. यह सिस्टम प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के विकास कार्यों के प्रबन्धन और निरीक्षण के काम आएगा. देश में इस प्रकार की प्रणाली शुरू करने वाला हरियाणा पहला राज्य होगा. अनिल विज का कहना है कि यह प्रदेश के इतिहास में यह एक क्रांतिकारी कदम है.

अनिल विज ने का कहना है कि यह प्रणाली पूरी तरह से पेपरलैस एवं केन्द्रीकृत वेब आधारित होगी, जो कि प्रदेश के सभी निकायों की कार्य सेवाओं को एक मंच पर लाने में सहायक होगी. इससे सभी विकास कार्यों को विभाग के निदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वह स्वयं भी अपने डैश बोर्ड पर चैक कर सकेंगे. साथ ही इसे मोबाइल पर भी ऑपरेट किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पोर्टल पर ही प्रदेश के सभी निकायों में किए जाने वाले विकास कार्यों के अनुमान बनाने से लेकर उनकी प्रशासनिक स्वीकृति, आर्थिक स्वीकृति, तकनीकी स्वीकृति, कार्य आबंटन, विकास कार्यों का निरीक्षण और बिलों की अदायगी से संबंधित और अन्य जरूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

मीडिया से बातचीत करते हुए अनिल विज ने जानकारी दी कि इससे निकायों में किए जाने वाले कार्यों में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर लगाम भी लगेगी. निकाय मंत्री का कहना है कि उन्होंने आज से ही नगर निकायों में विकास कार्यो का आबंटन एवं पूरी प्रक्रिया इस प्रणाली के माध्यम से ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं. इस प्रणाली के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. विभिन्न स्तरों पर कार्य के लिए प्रशासनिक, आर्थिक एवं तकनीकी स्वीकृति प्रदान करने वाले अधिकारियों के यूजर आई कार्ड एवं पासवर्ड जारी कर दिए गए हैं. इसकी सहायता से किसी भी विकास कार्य के आरम्भ होने से लेकर कार्य पूरा होने तक का पूरा विवरण उपलब्ध रहेगा.

अनिल विज ने बताया कि, इसके लिए प्री-टेंडरिंग से टेंडरिंग एवं पोस्ट टेंडरिंग की सभी प्रक्रियों का उल्लेख किया जाएगा और कार्य पुस्तिका भी ऑनलाइन होगी. इसके साथ ही इस प्रणाली से कार्यों के समयबद्व पूर्ण होने एवं उनकी गुणवत्ता की निगरानी भी की जा सकेगी. कार्य पूर्ण होने में किसी भी प्रकार की देरी की सूचना भी पोर्टल पर प्रदर्शित होगी. उन्होंने कहा कि इस प्रणाली की सुविधा से प्रदेश के विभिन्न निकायों में चल रहे विभिन्न कार्यों की आईडी भी बनाई जाएगी. जिससे किसी भी कार्य की वस्तु स्थिति का ज्ञान हो सके. यह प्रणाली शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वयं विकसित की गई है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र है.

Leave a comment