Workers Coming In Lockdown: लॉकडाउन में मजदूरों की घर वापसी शुरू, राज्य सरकारें मजदूरों को घर वापसी के लिए कर रहीं प्रबंध

Workers Coming In Lockdown: लॉकडाउन में मजदूरों की घर वापसी शुरू, राज्य सरकारें मजदूरों को घर वापसी के लिए कर रहीं प्रबंध

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन को महीने से भी ज्यादा हो गया है. इस लॉकडाउन में अलग-अलग राज्यों के मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए है. बीते दिनों से सभी राज्यों के लिए मजदूर एक परेशानी बने हुए थे. वजह थी लॉकडाउन में भीड़ इकट्ठी ना होना. जिससे कोरोना फैलने का डर ज्यादा हो जाता है. राज्यों ने भीड़ को रोकने के लिए मजदूरों को घर वापिस नहीं बुलाया. जिससे सभी राज्यों में मजदूर घर वापसी के लिए सरकार से गुहार लगाने लगे. बाद में गृह मंत्रालय ने मजदूरों की वापसी के लिए गाइडलाइन जारी कर दी. जिसके बाद सभी राज्य मजदूरों की वापसी के लिए बसें भेजी जा रही है.

बता दे कि तेलंगाना के लिंगमपेल्ली में फंसे मजदूरों को लाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई, जो कि आज रात को झारखंड पहुंचेगी. कई राज्य सरकारों की ओर से केंद्र से अपील की गई है कि मजदूरों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जाए. इसके बीच तेलंगाना से झारखंड के लिए चली इस ट्रेन में मजदूरों को लाया जा रहा है. यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 5बजे तेलंगाना के लिंगमपेल्ली से ये ट्रेन चली, जो आज रात को 11बजे झारखंड के हतिया पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 24कोच हैं, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि बड़ी संख्या में मजदूर वापिस पहुंचेंगे.

हालांकि, मजदूरों के लिए ट्रेन चलाने का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इस स्पेशल ट्रेन पर रेल मंत्रालय का कहना है कि राज्य सरकार की अपील पर इसे चलाया गया है. जिसमें सभी तरह के नियमों का पालन किया गया है. ये सिर्फ इकलौती ट्रेन थी, जिसे चलाया गया है. आगे अगर कोई ट्रेन चलती है तो राज्य सरकार और रेल मंत्रालय के निर्देश के बाद ही चलेगी. मजदूरों और छात्रों की घर वापसी के लिए सबसे पहले कदम योगी सरकार ने उठाया था.

 

Leave a comment