अंतरिक्ष में महिलाओं ने रचा इतिहास

अंतरिक्ष में महिलाओं ने रचा इतिहास

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की 2 महिला अंतरिक्ष यात्रियों ने कल उस समय इतिहास रच दिया जब पहली बार सिर्फ दो महिलाएं स्पेसवॉक पर निकलीं।

 दुनिया की पहली महिला स्पेसवॉकिंग टीम ने कल धरती के ऊपर इतिहास बना दिया। अंतरिक्ष के इतिहास में इससे पहले जब भी स्पेसवॉक करने वाली कोई टीम बाहर निकलती थी तो उसमें कोई न कोई पुरुष अंतरिक्ष यात्री मौजूद रहता था। लेकिन अब अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टिना कोच और जेसिका मीर स्पेसवॉक करने वाली पहली महिला जोड़ी बन गई हैं। बता दें कि इतिहास में ऐसा पहले बार हुआ है कि मेल क्रूमेट के बिना महिला एस्ट्रोनॉट की टीम ने स्पेस वॉक किया हो। भारतीय समयानुसार कल शाम करीब 4 बजे ये स्पेसवॉक शुरू हुई।

इससे पहले जिन 15 महिलाओं ने अंतरिक्ष में चहलकदमी की है, उनके साथ एक पुरुष साथी भी रहा है। इसलिए क्रिस्टिना कोच और जेसिका मीर ने इस बार अंतरिक्ष केंद्र से बाहर निकलकर इतिहास रच दिया है। यह कोच का चौथा, जबकि मीर का पहला स्पेसवॉक है।

क्रिस्टिना कोच और नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैक्लेन सहित एक महिला स्पेसवॉक ऑल वूमन स्पेसवॉक मूल रूप से मार्च के लिए निर्धारित किया गया था। स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया कि यह स्पेसवॉक स्थगित करना पड़ा, क्योंकि उस समय सभी अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेससूट फिट नहीं आया था। स्पेस एजेंसी के पास एक ही मध्यम साइज का सूट था, जो महिला-पुरुष कॉम्बिनेशन वाला था जो कि इसे पहन कर अपना टास्क पूरा कर सकते थे।

Leave a comment