दिल्ली चुनाव सरकार चुनने में पुरूषों से आगे रही महिलाएं

दिल्ली चुनाव सरकार चुनने में पुरूषों से आगे रही महिलाएं

दिल्ली में जब-जब सरकार चुनने का वक्त आता है, तब-तब महिलाएं सबसे आगे रहती हैं। नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग भी पिंक बूथ जैसे तकनीक पर काम कर रहा है।

बीते 22साल का रिकॉर्ड खंगालें तो दिल्ली में महिलाओं के मतदान प्रतिशत में पुरुषों से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलती है। वर्ष 1998से अब तक राजधानी में पांच बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। हर बार पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की दिलचस्पी मतदान में रही है। वर्ष 1998से 2015के बीच महिलाओं के मतदान प्रतिशत में 20.08और पुरुषों के मतदान प्रतिशत में 16.74फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

ये स्थिति तब है जब दिल्ली के चुनाव में एक भी सीट महिला आरक्षित नहीं है, बावजूद इसके दिल्ली के विधानसभा चुनाव में महिलाओं की दावेदारी भी खूब देखने को मिलती है। बीते दो चुनाव साल 2013और 2015की बात करें तो क्रमश- 71व 66महिलाओं ने चुनाव लड़ा था।

वर्ष 1998 में जब विधानसभा चुनाव हुआ तो उस दौरान महिलाओं का मतदान प्रतिशत 46.41 था, जोकि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में 20.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 66.49 फीसदी रहा। वहीं पुरुषों की बात करें तो 50.89 से बढ़कर 67.63 फीसदी पर पहुंचा, यानी पुरुषों के मतदान प्रतिशत में 16.74 फीसदी की ही वृद्धि हुई है।

Leave a comment