Winter Session : कोरोना की चपेट में आया संसद का शीतकालीन सत्र!

Winter Session : कोरोना की चपेट में आया संसद का शीतकालीन सत्र!

नई दिल्ली: कोरोना की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र के शुरू होने के आसार कम है. हर बार संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह से शुरू जाता है. लेकिन इस बार सत्र को लेकर सरकार की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है. दिल्ली में कोरोना में प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिसको देखते हुए इस बार का शीतकालीन सत्र स्थगित भी हो जाएगा.

कोरोना की वजह से संसद का बजट सत्र भी समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया. इसके साथ ही मानसून सत्र 8 दिन पहले ही खत्म हो गया था. मानसूत्र सत्र में दोनों सदनों में केवल 10 दिनों तक ही काम चला. इस सत्र में 25 बिल पास हुए थे. इसके साथ ही इस सत्र में काफी हंगामा हुआ भी था.

संसद का शीतकालीन सत्र केवल तीन सप्ताह का होता है. शीतकालीन सत्र को शुरू करने से पहले संसदीय मामलों कैबिनेट फैसला करती है कि शीतकालीन सत्र कब से शुरू होगा और कब तक चलेगा. लेकिन अभी तक शीतकालीन सत्र को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. ना ही को बैठक की गई है. जिसकी वजह से ये अंदेशा लगाया जा रहा हैकि इस बार संसद का शीतकालीन सत्र कोरोना की भेंट चढ़ सकता है.सूत्रों के अनुसार इस बार संसद का शीतकालीन सत्र और बजट सत्र एक साथ भी कराया जा सकता है.

आपको बता दें दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3797 नए केस सामने आए है. इसके साथ ही कोरोना से 99 लोगों की जान चली गई है. दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4 लाख 89 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 7713 हो गया है.

Leave a comment