भारत से मुकाबले से पहले विंडीज को मिला नया कोच

भारत से मुकाबले से पहले विंडीज को मिला नया कोच

भारत के खिलाफ एक अदद जीत की तलाश कर रही वेस्टइंडीज को नया बैटिंग कोच मिल गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मोंटी देसाई को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

वेस्टइंडीज की टीम चार महीने में दूसरी बार भारत से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। भारतीय टीम ने अगस्त में वेस्टइंडीज को उसके घर में हराया था। विंडीज की टीम अब भारत आकर इसका बदला लेना चाहेगी। हालांकि, विंडीज का रास्ता आसान नहीं होने वाला है क्योंकि वह टी20 मैचों में दो साल से भारत को नहीं हरा पाया है।

वेस्टइंडीज के नवनियुक्त बैटिंग कोच मोंटी देसाई ने कहा, ‘मैं विंडीज की टीम के साथ अपने इस सफर को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं कोशिश करूंगा कि टीम में जीत की ललक बढ़े। टीम में ऐसा माहौल बने, जो उसे आगे ले जाए। मैं हेड कोच फिल सिमंस और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जिमी एडम्स के साथ भी काम करने को उत्सुक हूं।’

वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड ने मोंटी देसाई से दो साल का करार किया है। मोंटी देसाई के पास कोचिंग का लंबा अनुभव है। हालांकि, वे इससे पहले कभी बड़ी टीमों के साथ नहीं जुड़े हैं। मोंटी देसाई कनाडा के हेड कोच और अफगानिस्तान के बैटिंग कोच रह चुके हैं। इसके अलाव वे यूएई के भी बैटिंग कोच रहे हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह दिसंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच हैदराबाद में होगा।

Leave a comment