क्या आशीर्वाद से बनेगी बात!

क्या आशीर्वाद से बनेगी बात!

जनता से जीत मिली जनता ने, भरोसा जताया जनता से अब आई आशीर्वाद लेने की बात चल पड़े मनोहर अपने रथ के साथ अब साबित होगा कितना रहे पांच साल बेमिसाल।

जीत का सफर तय करने के लिए मनोहर लाल यात्रा पर निकल चुकें हैं।  जिसमें साथ मिला उन्हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हरियाणा के कई दिग्गज नेताओं का जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कालका विधानसभा क्षेत्र के काली माता मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की गई। वहीं रोहतक में आयोजित महापरिवर्तन रैली में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने भी हुंकार भरी प्रदेश सरकार पर निशाना साधने के साथ हुड्डा, कांग्रेस पर निशाना साधने से भी नहीं चूके,आखिर क्या मायने हैं हुड्डा के इस तरह अपनी ही पार्टी पर निशाना साधने के?

सितबंर तक चलने वाली सीएम मनोहर लाल की, जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हो चुकी है, और इसे सफल बनाने के लिए, बीजेपी के प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेता जुट चुके हैं। लक्ष्य 75 को हासिल करने के लिए बीजेपी के पास जमीन पर उतरने वाले नेताओं की एक लंबी फेहरिस्त है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस है,जहां गुटबाज़ी और नाराजगी हुड्डा की महापरिवरत्न रैली में भी साफ दिखाई दी। रैली में प्रदेश संगठन और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का कोई नेता दिखाई नहीं दिया, और न किसी नेता को बुलाया गया। रैली में सोनिया और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दूसरे नेताओं की तस्वीरें भी नदारद रहीं ऐसे में कांग्रेस की ताल कब बेताल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता।

 

Leave a comment