Agricultural bill: क्या राज्यसभा में कृषि विधेयक बिल को पास करा पाएंगी सरकार? जानें

Agricultural bill:  क्या राज्यसभा में कृषि विधेयक बिल को पास करा पाएंगी सरकार? जानें

नई दिल्ली:  देश में कृषि विधेयक को हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में इस बिल का विरोध किया जा रहा है. देश में किसान इस बिल का विरोध कर है. वहीं विपक्षी पार्टियां इस बिल को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं सरकार इस बिल को किसानों के हित वाला बिल बता रही है.

सरकार ने इस बिल को लोकसभा में पास पारित कर लिया है. अब इस बिल को राज्यसभा में भेजा जाएगा. लोकसभा में सरकार के पास बहुमत था. जिसकी वजह से सरकार इस बिल को ध्वानिमत से परित करा लिया था. हालांकि लोकसभा में विपक्ष पार्टियों ने इस बिल का विरोध किया. इसके बावजूदइस बिल को लोकसभा में सरकार ने पास करा लिया.

राज्यसभा में सरकार के पास पूर्व बहुमत है, सरकार इस बिल को राज्यसभा में आराम से पास करा लेगी. आपको  बता दें कि एनडीएन से अकाली दल ने अपना समर्थन वापिस ले लिया है. इस बीच लोकसभा में शिवसेना ने इस बिल के समर्थन किया था. लेकिन राज्यसभा में इस बिल का शिवसेना विरोध कर सकती है. इस मामले पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि सरकार को किसानों की चिंता नहीं है. अकाली दल ने बगावत की है. ये मायने रखात है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है. वहां का किसान पूरे देश में को प्रेरण देता है. सरकार जो बिल ला रही है. वह बिल उनके खिलाफ है.

आपको बता दें कि सरकार 20 सितंबर को कृषि विधेयक राज्यसभा में पेश किया जा जाएगा. अब इस बिल पर राज्यसभा में किस किस पार्टी का सरकार समर्थन मिलता है यह देखना होगा. और सरकार किस तरह से इस बिल को राज्यसभा में पास कराएगी.   

Leave a comment