Champions Trophy 2025: साल 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन मामला भारतीय टीम को लेकर फंस गया है। सुरक्षा और दोनों देशों के संबंधों को लेकर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने भारत पाकिस्तान नहीं जा रहा है। हालांकि, इस मामले में ICC अन्य रास्तों के तलाश में PCB के साथ बातचीत कर रहा है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के सभी मैच किसी अन्य देश में खेले जाएंगे। लेकिन मामला फाइनल को लेकर फंस रहा है। पाकिस्तान इस बात पर अड़ा है कि फाइनल पाकिस्तान में ही हो, लेकिन BCCI अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला मानने को राजी नहीं हैं।
इस बीच अब इस मामले में भारत सरकार की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। शुक्रवार को विदेश मंत्राल रणधीर जायसवाल के प्रवक्ता ने यह स्पष्ट कहा है कि BCCI को अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है। इसलिए टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना कम है। गौरतलब है कि इसी कारण चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है। BCCI अपनी बातों पर अड़ा हुआ है तो वहीं पाकिस्तान भी सभी मैच अपने देश के अंदर ही करवाने की बात कह रहा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच डिप्लोमैटिक वार
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पाकिस्तान ना जाने का एक कारण सुरक्षा है तो वहीं, डिप्लोमैटिक स्तर पर 2019 से चल रहे युद्ध भी एक बड़ा कारण है। धारा 370 हटने का बाद पाकिस्तान का प्रतिक्रिया के बाद दोनों देशों में तमाम तरीकों के व्यापार पर रोक लगी है। इसके साथ ही भारत का आतंकवाद के खिलाफ नीति का भी ये नतीजा है। भारत आतंकवाद के साथ ना ही व्यापार और ना ही खेल के पक्ष में है। ये भी एक बड़ा कारण है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जा रहा है।
न्यूट्रल वेन्यू है ऑप्शन
BCCI की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान ना जाने के फैसले पर अडिग है। अब भारत जैसे अहम टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखना ICC के लिए महंगा साबित हो सकता है। यही कारण है कि ICC न्यूट्रल वेन्यू की तलाश में लगा हुआ है। ICC चाह रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाए। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तमाम मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही करवाने की तैयारी है। 2023 एशिया कप में भी भारत ने इसी तरह भाग लिया था। भारत ने एशिया कप से सारे मैच श्रीलंका में खेले थे। हालांकि, इस बार पाकिस्तान का रवैया अलग लग रहा है और वो चाह रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल पाकिस्तान में ही हो।
Leave a comment