आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारेंगे शिंदे? वर्ली सीट पर त्रिकोणीय होगा मुकाबला

आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारेंगे शिंदे? वर्ली सीट पर त्रिकोणीय होगा मुकाबला

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे रोचक होते जा रहा है। इस बीच एक राजनीतिक खबर ने मुबंई की गलियों में हलचल मचा दी है। जानकारी के अनुसार, शिवसेना शिंदे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि पार्टी की ओर से नहीं की गई है। ये वही सीट है, जहां से शिवसेना उद्धव गुट के प्रत्याशी आदित्य ठाकरे ने नामंकन भरा है। इसके अलावा राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने संदीप देशपांडे को इस सीट अपना उम्मीदवार बनाया है। यानी वर्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

गौरतलब है कि साल 2019 विधानसभा चुनाव में आदित्य ठाकरे के खिलाफ मनसे ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। हालांकि, परिवार के सदस्य के खिलाफ उम्मीदवार को उतार कर परंपरा को उद्धव ठाकरे ने ही तोड़ा। जब उन्होंने राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ माहीम विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया। वर्ली विधानसभा सीट पर मनसे ने उम्मीदवार उतार कर चुनावी जंग को और रोचक बना दिया है। बता दें, महाराष्ट्र में 20 नवंबर कोसभी 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। वहीं, 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Leave a comment