फोन उठाते ही क्यों बोला जाता है Hello, जानें इसकी पीछे की वजह

फोन उठाते ही क्यों बोला जाता है Hello, जानें इसकी पीछे की वजह

नई दिल्ली: आज के आधुनिक समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है जिसके जरिए हम किसी के साथ कहीं भई बातचीत कर सकते है। जिसके लिए हम आपने फोन को उठाते है उस व्यक्ति के नंबर पर कॉल लगा देते है। जिसके बाद आगे से आवाज आती है हैलो। जिसके बाद बातचीत शुरू हो जाती है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचने समझने की कोशिश की है कि हम फोन उठाते ही हैलो ही क्यों बोलते है? चलिए आज हम आपको इसके पीछे के रहस्य के बारें में बताते है।

बेल ने किया था टेलीफोन का अविष्कार

 दरअसल अलेक्जेंडर ग्राहम बेल नाम के शख्स ने टेलीफोन का सबसे पहले अविष्कार किया था। कड़ी मेहनत कर बेल को 10 मार्च 1876 को टेलीफोन का पेटेंटहासिल हुआ। वहीं टेलीफोन के आविष्कार के बाद बेल ने सबसे पहले अपने दोस्त वॉटसन को संदेश भेजा था। इसमें बेल ने कहा था कि श्रीमान वॉटसन यहां आओ, मुझे तुम्हारी जरूरत है। बता दें कि टेलीफोन के जनक ग्राहम बेल फोन पर ‘हेलो’ की जगह पर Ahoy बोलते थे। हालांकि टेलीफोन के आविष्कार के बाद जब लोगों ने इसका इस्तेमाल करना शुरू किया, तो सबसे पहले पूछते थे  Are you there? इस शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया गया ताकि उन्हें यह पता चल सके कि उनकी आवाज सामने वाले को सुनाई दे रही है या नहीं।

गलतफहमी से हुई हेलो की उत्पत्ति
दरअसल थॉमस एडिसन नाम के एक व्यक्ति ने Ahoy शब्द को गलत सुन लिया और हेलो बोल दिया। इसके बाद उन्होंने 1877 में हैलो बोलने का प्रस्ताव रखा। पिट्सबर्ग की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट एंड प्रिंटिंग टेलीग्राफ कंपनी से प्रस्ताव पास होने के बाद जब उन्होंने पहली बार फोन किया तो सबसे पहले ‘हेलो’ शब्द का ही इस्तेमाल किया। वहीं एक वजह यह भी प्रचलित है कि ग्राहम बेल की प्रेमिका का नाम हेलो था और उन्होंने फोन उठाते ही सबसे पहले उनका नाम लिया था।

Leave a comment