क्यों लिया हेनरिक क्लासन ने संन्यास, वजह जानकार हैरान हो जाएंगे आप

क्यों लिया हेनरिक क्लासन ने संन्यास, वजह जानकार हैरान हो जाएंगे आप

नई दिल्ली: बीते एक महीने में क्रिकेट की दुनिया में काफी बड़े उतार-चढ़ाव देखे गए। विराट, रोहित और मेक्सवैल जैसे बड़े खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसी बीच 2 जून दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासन ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में सन्नाटा-सा पसर गया।

महज 33 साल की उम्र में हेनरिक क्लासन के संन्यास के फैसले ने सभी को चौंका दिया। क्योंकि इन दिनों क्लासन का बल्ला जबरदस्त आग उगल रहा था। उनके बल्ले से क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रन निकल रहे थे। अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के लिए वह अहम खिलाड़ी बन चुके थे। इसी वजह से क्लासन के संन्यास लेने के फैसले ने सभी को चौंका दिया। अब क्लासन ने अपने इस बड़े फैसले के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है।

संन्यास पर किया बड़ा खुलासा

रैपॉर्ट से बातचीत करते हुए हेनरिक क्लासन ने अपने संन्यास पर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मुझे काफी लंबे समय से अपने प्रदर्शन से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था, चाहे टीम जीते या हारे। ऐसी जगह पर होना ठीक नहीं होता है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मेरी रॉब वाल्टर (पूर्व साउथ अफ्रीका कोच) से काफी लंबी बातचीत हुई थी और मैंने उन्हें अपने दिल की बात बताई थी कि मैं अच्छा फील नहीं कर रहा हूं। मैं ज्यादा एन्जॉय नहीं कर रहा हूं।

क्लासन ने कहा कि हमारी काफी अच्छी बातचीत हुई और हमने 2027 वर्ल्ड कप को लेकर प्लानिंग की। मगर जब उन्होंने कोच के तौर पर अपना कार्यकाल खत्म किया और जब उनका क्रिकेट साउथ अफ्रीका से नेगोशिएशन नहीं हो सका, तो इस चीज ने मेरे फैसले को और आसान कर दिया।

अब मुझे थोड़ा आराम चाहिए- क्लासन

बातचीत के दौरान क्लासन ने कहा कि इस फैसले में उनके परिवार का अहम योगदान रहा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट की वजह से अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पा रहा था। इस समय मेरे परिवार को मेरी जरूरत है। अब मैं कम से कम छह से सात महीने अपने परिवार के साथ बिता सकता हूं। मैंने पिछले चार सालों में बहुत ज्यादा ट्रैवल हो गया था। अब मुझे थोड़ा आराम चाहिए था।

टी-20 विश्व कप 2024 में निभाया था अहम रोल

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के लिए क्लासन ने 60 वनडे, 58 टी-20 इंटरनेशनल और 4 टेस्ट मैच खेले है। 60 वनडे में क्लासन ने 2141 रन ठोके। वहीं, टी-20 करियर में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 141 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1000 रन जड़े। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका को फाइनल तक पहुंचाने में क्लासन का रोल बेहद अहम रहा।

 

Leave a comment