Why Did Bill Gates leave Microsoft Post: बिल गेट्स ने माइक्रोसोफ्ट का क्यों छोड़ा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का पद, जानिए ?

Why Did Bill Gates leave Microsoft Post: बिल गेट्स ने माइक्रोसोफ्ट का क्यों छोड़ा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का पद, जानिए ?

नई दिल्ली: विश्व की प्रसिद्ध कंपनी माइक्रोसोफ्ट के लिए बुरी खबर है. माइक्रोसोफ्ट कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पद से बिल गेटस ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने जानकारी दी कि बिल गेटस अब अपनी जिंदगी को सामाजिक कार्यों में लगाना चाहते है. इसलिए गेटस ने कंपनी के पद से इस्तीफा दिया है. 
 
बता दें बिल गेट्स अभी 64 वर्ष के हुए है. उन्होंने करीब एक दशक पहले से ही ऑफिस के कामों में शामिल होना छोड़ दिया था. वह हेल्थ और एजुकेशन में जाने की इच्छा जता रहे थे. हालांकि, वह कंपनी के CEO सत्या नडेला के साथ जुड़े रहेंगे. पूरी तरह से माइक्रोसोफ्ट को नहीं छोड़ा है. वह साल 2014 से कंपनी के डायरेक्टर्स पद पर कार्यरत थे.
 
बिल गेटस का नाम दुनिया के अमीर लोगों की फेहरिस्त में रहता है. बताया जाता है कि बिल गेटस ने 13 साल की उम्र में ही प्रोग्रामिंग शुरू कर दी थी. उसके बाद बिल गेटस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. पूरी दुनिया में खुद की काबिलियत का वर्चस्व लहराया.
 
बिल गेट्स ने साल 2000 में माइक्रोसॉफ्ट के CEO के पद से इस्तीफा दिया था और कंपनी की कमान Steve Ballmer को दी गई थी. साथ ही गेट्स ने साल 2014 में सत्या नडेला के माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ के बनने के बाद ही चेयरमैन का पद भी छोड़ दिया था.
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा, 'बिल के साथ काम करना और सीखना बहुत बड़े सम्मान की बात है.उन्होंने कंपनी की स्थापना सॉफ्टवेयर और चुनौतियों को हल करने के  जुनून के साथ की थी.
 
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला का कहना है कि 'बिल के साथ काम करना और सीखना बहुत बड़े सम्मान की बात है. उन्होंने कंपनी की स्थापना सॉफ्टवेयर और चुनौतियों को हल करने के  जुनून के साथ की थी.  माइक्रोसॉफ्ट सलाहकार के रूप में बिल गेट्स से लाभ लेता रहूंगा. साथ ही नडेला ने  बिल की दोस्ती के लिए आभार जताया. कहा कि मैं भविष्य में भी बिल के साथ काम करना चाहता हूं.
 

Leave a comment