WHO Expressed Happiness Over Resumption For Air Travel : WHO ने जताई हवाई यात्रा शुरू होने की खुशी, कहा-बीच की सीट रखें खाली

WHO Expressed Happiness Over Resumption For Air Travel :  WHO ने जताई हवाई यात्रा शुरू होने की खुशी, कहा-बीच की सीट रखें खाली

नई दिल्ली :  पूरे देश में ही कोरोना का कहर तेजी  से बड़ रहा है वहीं भारत में भी अब कोरोना दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.कोरोना संकट के बीच भारत में लगभग दो महीने के बाद हवाई यात्रा की फिर से शुरुआत हो गई है. तमाम एहतियाती उपायों के साथ 25 मई को विमानों ने फिर से आसमान की ऊंचाई नापी और मुसाफिरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया. हवाई यात्रा की शुरुआत के बाद पहले दिन कुल 532 विमानों ने उड़ान भरी, जिनमें 39321 यात्रियों ने सफर किया.

आपको बता दें कि,भारत में हवाई यात्रा शुरू पर विश्व स्वास्थ्य संगठन WHOने खुशी जताई है. बीच की खाली रखने को लेकर हुए विवाद और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बीच डब्ल्यूएचओ की तकनीकी प्रमुख डॉक्टर मारिया वान करखोवे ने आजतक से कहा है कि यात्रा के दौरान विमान में भी एक मीटर की दूरी मेंटेन रखी जाए. हमने बीच की पंक्ति खाली रखने की अनुशंसा की है. WHO ने कहा कि, कोरोना से संबंधित आंकड़ों के विश्लेषण में जो बातें निकलकर सामने आई हैं, उनके आधार पर हमने एक मीटर या इससे अधिक दूरी सुनिश्चित करने की अनुशंसा की है.

 वहीं ये भी बता दें कि, डब्ल्यूएचओ का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत में विमान की बीच वाली सीट पर बुकिंग को लेकर विवाद देश की सर्वोच्च अदालत तक पहुंचा. अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा था, जिसमें एअर इंडिया को बीच वाली सीट के लिए बुकिंग न करने का आदेश दिया था.

Leave a comment