Akhilesh Yadav On Mahakumbh: संसद का बजट सत्र शुक्रवार से शुरु हो गया है। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया। लेकिन बजट पेश करने से पहले ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हंगामा काट दिया। सपा सांसदों ने महाकुंभ में हुई भगदड़ पर चर्चा करने की मांग करने लगे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सपा सांसदों के इस व्यव्हार पर गुस्सा भी जाहिर किया। जिसके बाद सभी 37 सपा सांसद सदन से वॉकआउट कर गए। हालांकि, कुछ देर बाद सभी सांसद वापस अपने सीट पर आकर बैठ गए। गौरतलब है कि महाकुंभ में मौनी आमवस्या के दिन भगदड़ मच गई थी। जिसमें 30 लोगों को मौत हो गई थी।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "हमारे लिए आज बजट के आंकड़ों से ज्यादा जान गंवाने (महाकुंभ भगदड़ में) वालों के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं। जो सरकार जान गंवाने वालों, लापता लोगों के आंकड़े नहीं दे सकी। जिस सरकार को ये बताने में 17 घंटे से ज्यादा लग गए कि भगदड़ मची, लोगों की जान चली गई। जिनके पास ये सपना नहीं है, विजन नहीं है कि महाकुंभ के लिए कितना इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, जब 40 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था करनी थी, तो आपने क्या व्यवस्था की?। ये सरकार झूठी है, जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सकती, आज के बजट में उसका हर आंकड़ा झूठा है।"
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कई बार वहां जा चुके हैं, केंद्रीय गृह मंत्री वहां जा चुके हैं, आज उपराष्ट्रपति जा रहे हैं और प्रधानमंत्री भी वहां जाएंगे। सरकार को जागना चाहिए। मैंने पहले भी कहा था कि वहां सेना को बुलाया जाए। यह पहली बार हुआ है कि संतों ने शाही (अमृत) स्नान से इनकार किया है। बजट अपनी जगह है लेकिन कुंभ महत्वपूर्ण है। बजट निराश न करे, लेकिन कुंभ में जाने वाली जानें समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता हैं।"
Leave a comment