WHO Appreciate India Lockdown: भारत के लॉकडाउन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने की तारीफ, बताया कि कैसे खत्म करें कोरोना

WHO Appreciate India Lockdown:  भारत के लॉकडाउन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  ने की तारीफ, बताया कि कैसे खत्म करें कोरोना

नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी हैं. भारत के लॉकडाउन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  ने  तारीफ की हैं. लेकिन उन्होने यह आगाह भी किया हैं कि आवश्यक उपायों के बिना लॉकडाउन खत्म होने के बाद कोरोना वायरस फिर से उभर सकता है. इसलिए कोरोना जैसी महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए व्यवस्थित तरीके से इस पर काम करना चाहिए.

कोरोना वायरस को लेकर भारत के लॉकडाउन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  ने तारीफ की हैं. ओर कहा कि कि कोरोना वायरस अभी अपनी शुरुआती अवस्था में हैं. लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को लॉकडाउन करने का अच्छा व बड़ा फैसला लिया हैं. और उन्होने कहा कि भारत के पास क्षमता है और इस वक्त यह देखना बहुत अहम और अच्छा है. इसमे भारत की अच्छाई दिखती नजर आती हैं. और भारत के लिए यह देखना अचछा हैं कि कोरोना को लेकर शुरूआती उपाय भी अच्छे से कर रहा हैं. लॉकडाउन की स्थिति कोरोना वायरस जैसी महामारी को गंभीर होने से पहले ही खत्म करने व नियंत्रित करने में मदद करेंगा.  

बता दे कि भारत में नरेंद्र मोदी के शुरुआत में ही लॉकडाउन को किए जाने के फैसले पर (WHO) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि वास्तव में जो भारत में इस समय हो रहा है कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी जो फैल रही हैं. उसकी सराहना करते हैं. यह हमारे भारत के लिए कोरोना वायरस से सुरक्षित व बचने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. कि हम इससे पहले बढ़ने से पहले ही इसका खात्मा कर दें. 

लेकिन अब देखा जाए पीएम मोदी के 21दिन के लॉकडाउन के किए जाने की सफलता के बाद भी  भारत अब भी  दूसरे व तीसरे चरण में फैलने के रिस्क पर है. तो इस पर      विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी निदेशक मिशेल जे रेयान ने कहा हैं कि लॉकडाउन में जरुरी सुरक्षाओं और लोगों की आवश्यक उपायों को लागू किए बिना कोरोना वायरस को देश से निकालना कठिन हो जाता हैं. ऐसे में अगर लॉकडाउन के होने के बावजूद भी कोरोना वायरस फिर से आता हैं. तो यह भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी. ओर आगे कहा है कि   हमारे पास अवसर बहुत कम हैं.

डॉक्टर रेयान ने भारत में लॉकडाउन को लेकर देश की क्षमताओं का विस्तार करने पर जोर दिया. ओर कहा हैं कि भारत के लोग ऐसे समय में उन सभी चीजो को कर रहा हैं. लोगों ने घर से बहार निकलना बंद कर दिया हैं. ऐसे में भारत के सभी लोग भी तारीफ के लायक हैं. लेकिन कोरोना वायरस से अच्छे से निपटने के लिए अन्य कई विकल्पों पर भी काम करना चाहिए.

आगे डॉक्टर रेयान ने कहा कि कुछ अन्य चीजे भी कि जानी चाहिए. आपके पास ऐसी कुछ प्रणाली होनी चाहिए कि जिससे हम केस को खोज सके. आपको टेस्ट करना होगा. आपको इलाज करने की क्षमता को बढ़ना होगा. ओर साथ ही बेहतर सुविधा को बढ़ाना होगा.

Leave a comment