Haryana Assembly Election 2024:हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी उम्मीदवारो की सूची जारी 2-3 दिनों में हो सकती है। नामांकन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो रही है। उसको देखते हुए जल्द सूची जारी हो सकती है। बीजेपी की तरफ से कई खिलाड़ियों को भी टिकट दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के 2 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के सवाल पर मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री समेत सभी 90 उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेंगे केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबी गोकुल सेतिया के कांग्रेस में शामिल होने पर हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा चुनाव लड़ने वाले किसी न किसी दल से जुड़ते हैं। हमारी पार्टी में भी लोग शामिल होते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी को यह देखना चाहिए कि वह किस प्रकार के लोगों को पार्टी में शामिल करवा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह पुराना चाल चरित्र और चेहरा रहा है कांग्रेस में अनेक प्रकार के ऐसे नेता आज भी हैं और आज भी उनकी भर्ती जा रही है।
कांग्रेस और आप के गठबंधन को लेकर बोले बड़ौली
हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संभावित गठबंधन पर बड़ौली ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है, चाहे वह किसी से गठबंधन करें उसका कोई असर नहीं होगा 2024 का विधानसभा चुनाव एक तरफ वातावरण में हो रहा है। बडोली ने सीएम के लाडवा से चुनाव लड़ने के अपने बयान पर भी सफाई दी।
Leave a comment