WhatsApp पर आया धमाकेदार फीचर, बिना स्क्रॉल किए पढ़ पाएंगे पुरानी से पुरानी चैट

WhatsApp पर आया धमाकेदार फीचर, बिना स्क्रॉल किए पढ़ पाएंगे पुरानी से पुरानी चैट

नई दिल्ली: अक्सर वॉट्सऐप अपने यूजर्स को लेकर नए फीचर लेकर आता रहा है जिससे वॉट्सऐप को ओर भी आसानी के साथ यूज किया जा सकें। इस बीच वॉट्सऐप एक नया फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से आप अपनी पूरानी चैट पढ़ सकेंगे। वो भी बिना स्क्रॉल किए। दरअसल वॉट्सऐप एक चैट करने का सबसे बढ़िया और  पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। लेकिनवॉट्सऐप में अगर हमें पूरानी चैट देखनी पड़ जाएं तो उसके काफी ढ़ूढना पड़ता है जब जाकर वो चैट हमें मिल पाती है।

वहीं इस परेशानी को दूर करने के लिए वॉट्सऐप एक फीचर लेकर आए है। जिसके इस्तेमाल से आप पूरानी से पूरानी चैट को बढ़े ही आसानी से ढूंढ पाएंगे। बता दें वॉट्सऐप चैट सर्च का एक्सपीरिएंस जल्द बदलने वाला है। इससे आप आसानी से किसी मैसेज को सर्च कर सकते हैं। दरअसल अभी तक वॉट्सऐप में किसी मैसेज को वर्ड, डिजिट या फाइल टाइप के अनुसार सर्च किया जा सकता है। साथ ही इस नए फीचर के जरिए मैसेज को सर्च करने का भी ऑप्शन रहेगा। ये फीचर तब काफी काम आएगा जब आप किसी के साथ बातचीत के पहले मैसेज को देखना चाहते हैं या आप किसी खास डेट पर शेयर किए गए मैसेज को पढ़ना चाहते हैं।

इस नए फीचर को इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको उस व्यक्ति की चैट को खोलना पड़ेगा। उसके बाद सर्च के ऑपशन पर जाना होगा। उसके बाद जिस मैसेज को पढ़ना चाहते हो उसे टाइप करें जिसके बाद आपके सामने वो चैट आ जाएंगी। जिसकी आपको जरूरत है। ये नया फीचर आपके तब ज्यादा काम आएगा। जब आपको सबसे ज्यादा उस चैट की जरूरत हो।  वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर iPhone के लिए उपलब्ध होगा। इसकी टेस्टिंग भी कंपनी शुरू कर चुकी है। इस फीचर को वॉट्सऐपके iOS वर्जन के लिए टेस्ट किया जा रहा है। आने वाले टाइम में वॉट्सऐपइसको बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवा सकता है।

Leave a comment