Whatsapp New Feature Expiring Media : WhatsApp ला रहा है नया फीचर, जिसमें अपने आप डिलीट होंगी फोटो और वीडियो

Whatsapp New Feature Expiring Media : WhatsApp ला रहा है नया फीचर, जिसमें अपने आप डिलीट होंगी फोटो और वीडियो

नई दिल्ली :  मशहूर ऐप फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp अपने यूजर्स को कोई न कोई नया फीचर देने में लगा रहता है. इसी बीच अब WhatsAppएक ने फीचर पर काम कर रहा है. उस फीचर को एक्सपायरिंग मीडिया नाम दिया गया है.

आपको बता दें कि, यह एक्सपायरिंग मीडिया फीचर के रोल आउट होने के बाद जैसे मैसेज भेजने वाला चैट बंद करेगा, वैसे ही इमेज, वीडियो और GIFs जैसी भेजी गई. मीडिया फाइल डिलीट हो जाएंगी. साथ ही व्हाट्सएप का यह फीचर एक्सपायरिंग मैसेज का ही एक हिस्सा है. WhatsApp के इस नए एक्सपायरिंग मीडिया की टेस्टिंग फिलहाल एप बीटा वर्जन पर हो रही है

वहीं इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है. WABetaInfo की ओर से जारी हालिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड पर सिर्फ 2.20.201.1 बीटा संस्करण जारी किया है और नवीनतम रिलीज में नए एक्सपायरिंग मीडिया फीचर के तथ्य शामिल हैं. साथ ही एक्सपायरिंग मैसेज फीचर की तरह यह फीचर उपयोगकर्ताओं को एक्सपायरिंग मीडिया भेजने की अनुमति देगा जो कि प्राप्तकर्ता के चैट छोड़ने के बाद स्वचालित रूप से गायब हो जाएगा.

Leave a comment